KXIP vs CSK: चेन्नई सुपर किंग्स ने किंग्स इलेवन पंजाब को 9 विकेट से दी शिकस्त
Trending Photos
अबु धाबी: आईपीएल (IPL 2020) के 53वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) को 9 विकेट से की करारी शिकस्त. मुकाबले में चेन्नई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया.
पहले बल्लेबाजी करने उतरी किंग्स इलेवन पंजाब ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर के 153 रन बनाए. पंजाब के लिए दीपक हुड्डा ने सबसे ज्यादा 62 रनों की नाबाद पारी खेली.
जवाब में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने 18.5 ओवर में 1 विकेट खोकर के लक्ष्य हासिल कर लिया. सीएसके के लिए ऋतुराज गायकवाड़ ने खेली 62 रनों की नाबाद पारी.
बता दें कि इस हार के साथ ही किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) की प्लेऑफ की राह बेहद मुश्किल हो गई है. वहीं चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने जीत के साथ विदा ली है.
चेन्नई ने 9 विकेट से दी शिकस्त
पहले बल्लेबाजी करने उतरी किंग्स इलेवन पंजाब ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर के 153 रन बनाए. जवाब में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने 18.5 ओवर में 1 विकेट खोकर के लक्ष्य हासिल कर लिया.
end their #Dream11IPL 2020 campaign on a winning note.
Beatby 9 wickets who are now out of the Playoffs race.#Dream11IPL pic.twitter.com/Pt512ByZat
— IndianPremierLeague (@IPL) November 1, 2020
ऋतुराज गायकवाड़ की फीफ्टी
चेन्नई के युवा खिलाड़ी ऋतुराज गायकवाड़ लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. उन्होंने लगातार तीसरा अर्धशतक पूरा कर लिया हैं. गायकवाड़ ने 38 गेंदों में पूरी की फीफ्टी.
Another day at work, another FIFTY for Gaikwad
Three consecutive half-centuries for him.
Live - https://t.co/Tuydu69z8f #Dream11IPL pic.twitter.com/hs6nzs3Ykl
— IndianPremierLeague (@IPL) November 1, 2020
फाफ डु प्लेसिस लौटे पवेलियन
चेन्नई को पहला झटका लगा है. क्रिस जॉर्डन की गेंद पर फाफ डु प्लेसिस ने अपना विकेट गंवा दिया हैं. डु प्लेसिस 34 गेंदों में 48 रन बनाकर आउट हो गए हैं.
पावरप्ले में चेन्नई की तूफानी शुरुआत
पावरप्ले में चेन्नई सुपर किंग्स ने शानदार शुरुआत की है. पहले 6 ओवर में सीएसके का स्कोर है 57-0
लक्ष्य का पीछा करने मैदान पर उतरी चेन्नई
154 रनों का पीछा करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स की पारी शुरू हो चुकी है. टीम के सलामी बल्लेबाज मैदान पर मौजूद.
पंजाब ने चेन्नई को दिया 154 रनों का लक्ष्य
पहले बल्लेबाजी करने उतरी किंग्स इलेवन पंजाब ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर के 153 रन बनाए. चेन्नई को जीत के लिए 20 ओवर में 154 रनों की दरकार.
Innings Break!
A 30-ball 62* from Deepak Hooda propels to a total of 153/6 on the board. Will this be enough to defend or willchase this down?
Scorecard - https://t.co/Tuydu69z8f #Dream11IPL pic.twitter.com/5kCZbM3mbd
— IndianPremierLeague (@IPL) November 1, 2020
दीपक हुड्डा ने ठोका अर्धशतक
पंजाब की पारी को एक ओर से दिपक हुड्डा ने संभाले रखा और 26 गेंदों में अपनी फीफ्टी पूरी की.
FIFTY!
Lone man standing for as Deepak Hooda brings up his 2nd IPL half-century.#Dream11IPL pic.twitter.com/qYiKlriRKY
— IndianPremierLeague (@IPL) November 1, 2020
गायकवाड़ का शानदार कैच, जेम्स निशाम आउट
लुंगी एनगिडी की गेंद पर जेम्स निशाम ने बड़ा शॉट मारने का प्रयास किया लेकिन गायकवाड़ ने बाउंड्री के पास शानदार कैच लपका और निशाम को 2 पर पवेलियन भेजा.
मनदीप सिंह ने किया निराश
पंजाब की टीम को बड़ा झटका लगा है. रविंद्र जडेजा की गेंद पर मनदीप सिंह क्लीन बोल्ड हो गए हैं. मनदीप 15 गेंदों में 14 रन बनाकर आउट हुए.
चेन्नई को मिला गेल का बड़ा विकेट
पंजाब को चौथा झटका लगा है. इमरान ताहिर की गेंद पर क्रिस गेल आउट हो गए हैं. गेल ने 19 गेंदों में खेली 12 रन की पारी.
शार्दुल ने पूरन को किया चलता
पंजाब को दूसरा तीसरा लगा है. शार्दुल ठाकुर की गेंद पर निकोलस पूरन ने महज 2 रन बनाकर गंवाया अपना विकेट है.
केएल राहुल लौटे पवेलियन
पंजाब को दूसरा झटका लगा है.लुंगी एनगिडी की गेंद पर केएल राहुल बोल्ड हो गए. राहुल ने 27 गेंदों में बनाए 29 रन.
Ngidi strikes again! Gets the big wicket of Skipper.
Live - https://t.co/Tuydu69z8f #Dream11IPL pic.twitter.com/lptQphA3Iu
— IndianPremierLeague (@IPL) November 1, 2020
पावरप्ले में पंजाब की शानदार शुरुआत
पंजाब ने पावरप्ले में अच्छी शुरुआत की है. पहले 6 ओवर में किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर है 53-1
मयंक अग्रवाल हुए बोल्ड
पंजाब को अच्छी शुरुआत दिलाने के बाद मयंक अग्रवाल ने अपना विकेट गंवा दिया है. लुंगी एनगिडी की गेंद पर अग्रवाल हुए आउट. मंयक ने 15 गेंदों में बनाए 26 रन.
पंजाब की पारी का हुआ आगाज
टॉस हार के पहले बैटिंग करने उतरी किंग्स इलेवन पंजाब ने की पारी की शुरुआत हो चुकी है. टीम के सलामी बल्लेबाज मैदान पर मौजूद.
चेन्नई सुपरकिंग्स की प्लेइंग XI: ऋतुराज गायकवाड़, फाफ डु प्लेसिस, अंबाती रायडू, एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), एन जगदीशन, सैम कुरेन, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, इमरान ताहिर, दीपक चाहर, लुंगी एनगिडी.
किंग्स इलेवन पंजाब की प्लेइंग XI: केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), मयंक अग्रवाल, मनदीप सिंह, क्रिस गेल, निकोलस पूरन, दीपक हुड्डा,जेम्स नीशाम, क्रिस जॉर्डन, मुरुगन अश्विन, रवि बिश्नोई, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह.