IPL 2020, KXIP vs RCB: पंजाब की उम्मीदें अब भी बरकरार, बैंगलोर को 8 विकेट से दी शिकस्त
Advertisement

IPL 2020, KXIP vs RCB: पंजाब की उम्मीदें अब भी बरकरार, बैंगलोर को 8 विकेट से दी शिकस्त

शारजाह में किंग्स इलेवन पंजाब ने रॉयल चैंलेचर बैंगलोर को 8 विकेट से हराया, इस सीजन में पंजाब की दूसरी जीत

पंजाब ने बैंगलोर को 8 विकेट से दी शिकस्त (फोटो-BCCI/IPL)

शारजाह: आईपीएल (IPL 2020­) के 31वें मुकाबले में किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) ने रॉयल चैंलेचर बैंगलोर (RCB) को 8 विकेट से हरा दिया. मुकाबले में बैंगलोर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है.जहां बैंगलोर प्लेइंग इलेवन में बिना किसी बदलाव के उतरी है. वहीं पंजाब की टीम में तीन चेंज किए गए हैं.

  1. किंग्स इलेवन पंजाब बनाम रॉयल चैंलेचर बैंगलोर 
  2. पंजाब ने बैंगलोर को 8 विकेट से दी शिकस्त
  3. केएल राहुल ने खेली 61 रनों की नाबाद पारी

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी रॉयल चैंलेचर बैंगलोर ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 171 रन बनाए. आरसीबी के लिए कप्तान विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 48 रन बनाए. जवाब में किंग्स इलेवन पंजाब ने 20 ओवर में 2 विकेट खोकर के लक्ष्य हासिल कर लिया. पंजाब के लिए क्रिस गेल ने 53 रन बनाए वहीं केएल राहुल ने नाबाद 61 रनों की पारी खेली. 

बता दें कि आईपीएल 2020 में किंग्स इलेवन पंजाब की ये दूसरी जीत है, वहीं बैंगलोर की इस सीजन में तीसरी हार है.

पंजाब ने बैंगलोर को 8 विकेट से दी शिकस्त

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी रॉयल चैंलेचर बैंगलोर ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 171 रन बनाए. जवाब में किंग्स इलेवन पंजाब ने 20 ओवर में 2 विकेट खोकर के लक्ष्य हासिल कर लिया. पंजाब के लिए केएल राहुल ने सबसे ज्यादा 61 रनों की पारी खेली. 

गेल का तूफानी अर्धशतक

क्रिस गेल ने इस सीजन में अपनी पहले मुकाबले में कमाल कर दिया है. क्रिस गेल ने 36 गेंदों में अपना फिफ्टी पूरा किया है.

केएल राहुल ने ठोका अर्धशतक

कप्तान केएल राहुल ने एक बार फिर अपनी टीम का मोर्चा संभाला हुआ हैं. बैंगलोर के खिलाफ राहुल ने 37 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है. इस सीजन में उनका चौथा अर्धशतक है.

चहल की फिरकी में फंसे मयंक अग्रवाल 

किंग्स इलेवन पंजाब को पहला झटका लगा है. चहल की गेंद पर मयंक अग्रवाल बोल्ड हो गए हैं. मयंक 25 गेंदों में 45 रन बनाकर आउट हुए हैं.

पावरप्ले में पंजाब की तूफानी शुरुआत

पंजाब की टीम ने लक्ष्य का पीछा करते हुए धमाकेदार शुरुआत की है. पावरप्ले में पंजाब का स्कोर है 56-0

लक्ष्य का पीछा करने मैदान पर उतरी पंजाब

172 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए किंग्स इलेवन पंजाब ने अपनी पारी की शुरुआत की हैं. टीम के सलामी बल्लेबाज मैदान पर मौजूद.

 बैंगलोर ने पंजाब को दिया 172 रनों का लक्ष्य

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी रॉयल चैंलेचर बैंगलोर ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 171 रन बनाए हैं. आरसीबी के लिए कप्तान विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 48 रन बनाए. पंजाब को जीत के लिए 172 रनों की दरकार.

अर्धशतक से चूके विराट कोहली

बी डीविलियर्स के आउट होने के बाद कप्तान कोहली भी शमी का शिकार हो गए हैं. आईपीएल के अपने 200वें मुकाबले में विराट 48 रन बनाकर आउट हो गए हैं.

एबी डीविलियर्स हुए फ्लॉप

बैंगलोर के विस्फोटक बल्लेबाज बी डीविलियर्स आज फ्लॉप साबित हुए हैं. शमी की गेंद पर डीविलियर्स 2 रन बनाकर आउट हो गए हैं.

शिवम दुबे की पारी समाप्त

क्रिस जॉर्डन की गेंद पर शिवम दुबे बड़ा शॉट मारने की कोशिश में थे लेकिन केएल राहुल को कैच थमा बैठे. शिवम दुबे ने 19 गेंदों पर 13 रन बनाकर आउट हुए

अश्विन ने सुंदर को किया चलता

बैंगलौर को तीसरा झटका लगा है. वाशिंगटन सुंदर 13 रन बनाकर मुरुगन अश्विन का शिकार बन गए हैं.

आरोन फिंच हुए बोल्ड

पंजाब को बड़ी सफलता मिली है. मुरुगन अश्विन की गेंद पर फिंच बोल्ड हो गए हैं. सेट बल्लेबाज आरोन फिंच 18 गेंदों में 20 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं.

पावरप्ले में बैंगलोर की तूफानी शुरुआत

शारजाह के मैदान पर पहले बल्लेबाजी करने उतरी रॉयल चैंलेचर बैंगलोर ने पावरप्ले में अच्छी शुरुआत की है. पहले 6 ओवर में आरसीबी ने 1 विकेट खोकर 57 रन बना लिए हैं.

अर्शदीप ने पडीक्कल को भेजा पवेलियन

बैंगलौर को पहला झटका लगा है. अर्शदीप सिंह की गेंद पर युवा खिलाड़ी देवदत्त पडीक्कल आउट हो गए हैं. पडीक्कल ने 12 गेंदो में 18 रन बनाए.

बैंगलोर ने की पारी की शुरुआत

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए रॉयल चैंलेचर बैंगलोर ने अपनी पारी शुरू कर दी है. टीम के सलामी बल्लेबाज मैदान पर मौजूद. 

किंग्स इलेवन पंजाब संभावित प्लेइंग XI: क्रिस गेल, केएल राहुल (विकेटकीपर और कप्तान), मयंक अग्रवाल, निकोलस पूरन, ग्लेन मैक्सवेल, दीपक हुड्डा, क्रिस जॉर्डन, मुरुगन अश्विन, रवि बिश्नोई, मोहम्मद शमी,अर्शदीप सिंह.

आरसीबी की संभावित प्लेइंग XI: आरोन फिंच, देवदत्त पडीक्कल, विराट कोहली, एबी डीविलियर्स, वाशिंगटन सुंदर, शिवम दुबे, क्रिस मॉरिस, नवदीप सैनी, युजवेंद्र चहल, इसुरु उदाना, मोहम्मद सिराज.

 

Trending news