SRH vs RR: रियान पराग और राहुल तेवतिया का कमाल, 5 विकेट से जीता राजस्थान
Advertisement

SRH vs RR: रियान पराग और राहुल तेवतिया का कमाल, 5 विकेट से जीता राजस्थान

दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में हुए मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 5 विकेट से दी शिकस्त, रियान पराग और राहुल तेवतिया रहे जीत के हीरो

राजस्थान ने हैदराबाद को 5 विकेट से दी शिकस्त (फोटो-BCCI/IPL)

दुबई: आईपीएल (IPL 2020) के 26वें मैच में राजस्थान रॉयल्स (RR) ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को 5 विकेट से दी शिकस्त. मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया.

  1. राजस्थान रॉयल्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद
  2. राजस्थान ने हैदराबाद को 5 विकेट से दी शिकस्त
  3. रियान पराग और राहुल तेवतिया रहे जीत के हीरो
  4.  
  5.  

पहले बल्लेबाजी करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 158 रन बनाए और राजस्थान को 159 रनों का लक्ष्य दिया है. सनराइजर्स के लिए मनीष पांडे ने खेली सबसे ज्यादा 54 रनों की पारी. जवाब में राजस्थान रॉयल्स की टीम ने 19.5 ओवर में 5 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया. राजस्थान के लिए रियान पराग ने 42 रन बनाए वहीं राहुल तेवतिया ने 45 रनों की पारी खेली.

बता दें कि सनराइजर्स हैदराबाद की इस सीजन में ये चौथी हार है. जबकि राजस्थान रॉयल्स ने अपनी तीसरी जीत दर्ज की है. 

राजस्थान ने हैदराबाद को 5 विकेट से दी शिकस्त

पहले बल्लेबाजी करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 158 रन बनाए. जवाब में राजस्थान रॉयल्स की टीम ने 19 ओवर में 5 विकेट खोकर 151 रन बना लिए.  राजस्थान के लिए रियान पराग ने 42 रन बनाए वहीं राहुल तेवतिया ने 45 रनों की पारी खेली.

राशिद की फिरकी के जाल में फंसे संजू

राजस्थान की मुश्किलें बढ़ी. 26 रन बनाकर राशिद खान की गेंद पर आउट हुए संजू सैमसम.

रॉबिन उथप्पा लौटे पवेलियन

रॉबिन उथप्पा 15 गेंदों पर 18 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं. राशिद खान की गेंद पर उथप्पा हुए आउट. 

पावरप्ले में राजस्थान की खराब शुरुआत

राजस्थान रॉयल्स ने पावरप्ले में अपने तीन बड़े बल्लेबाजों का विकेट गंवा दिया है. पहले 6 ओवर में राजस्थान का स्कोर है 36-3

खलील ने बटलर को किया चलता

राजस्थान रॉयल्स को तीसरा झटका लगा है. खलील अहमद की गेंद पर जोस बटलर 16 रन बनाकर आउट हो गए हैं.  

स्टीव स्मिथ हुए रन आउट

राजस्थान रॉयल्स को दूसरा झटका लगा है. स्टोक्स के बाद स्मिथ भी आउट. स्टीव स्मिथ 06 गेंदों पर 05 रन बनाकर रन आउट हुए.

बेन स्टोक्स हुए फ्लॉप

राजस्थान को दूसरे ओवर में झटका लगा है. इस सीजन में अपना पहला मैच खेल रहे बेन स्टोक्स 5 रन बनाकर आउट हो गए हैं. 

हैदराबाद ने राजस्थान को दिया 159 रनों का लक्ष्य

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी हैदराबाद की टीम ने 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 158 रन बनाए और राजस्थान को दिया 159 रनों का लक्ष्य.

मनीष पांडे की पारी समाप्त

अपना अर्धशतक पूरा कर मनीष पांडे आउट हो गए हैं. पांडे ने 44 गेंदों में खेली 54 रनों की पारी.

मनीष पांडे ने ठोका अर्धशतक

मनीष पांडे ने पूरी की अपनी फीफ्टी. 40 गेंदों में जड़ा अर्धशतक.

आर्चर ने वॉर्नर को भेजा पवेलियन

हैदराबाद को बड़ा झटका लगा है. जोफ्रा आर्चर ने सैट बल्लेबाज डेविड वॉर्नर को बोल्ड कर दिया है. वॉर्नर 38 गेंदों में 48 रन बनाकर हुए आउट.

हैदराबाद की अच्छी शुरुआत

डेविड वार्नर और मनीष पांडे ने टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई है. 10 ओवर में हैदराबाद ने 1 विकेट खोकर 63 रन बना लिए हैं.

पावरप्ले में हैदराबाद की धीमी शुरुआत

बेयरस्टो के आउट होने के बाद हैदराबाद संभल कर खेली रही है और इसलिए पावरप्ले में हैदराबाद ने धीमी शुरुआत की है. पहले 6 ओवर में सनराइजर्स का स्कोर है 26-1

जॉनी बेयरस्टो हुए आउट

सनराइजर्स हैदराबाद को पहला झटका लगा है. स्टार खिलाड़ी जॉनी बेयरस्टो 16 रन बनाकर आउट हो गए हैं.

हैदराबाद ने की पारी की शुरुआत

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरी सनराइजर्स हैदराबाद की पारी शुरू. टीम के सलामी बल्लेबाज मैदान पर.

सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग इलेवन: डेविड वार्नर (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, केन विलियम्सन, मनीष पांडे, प्रीयम गर्ग, विजय शंकर, अभिषेक शर्मा, राशिद खान, टी. नटराजन, खलील अहमद, संदीप शर्मा

राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग इलेवन: जोस बटलर, रॉबिन उथप्पा, संजू सैमसन, स्टीव स्मिथ (कप्तान), बेन स्टोक्स, रियान पराग, राहुल तेवतिया, श्रेयस गोपाल, वरुण एरॉन, जोफ्रा आर्चर, कार्तिक त्यागी

 

Video-

Trending news