IPL 2021: कीरोन पोलार्ड ने चेन्नई सुपर किंग्स के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा दी थीं. चेन्नई सुपर किंग्स की हार के बाद सोशल मीडिया पर शार्दुल ठाकुर और लुंगी एनगिडी को ट्रोल किया जा रहा है.
Trending Photos
नई दिल्ली: मुंबई इंडियंस ने शनिवार को खेले गए आईपीएल मैच में चेन्नई सुपर किंग्स को 4 विकेट से मात दे दी. कीरोन पोलार्ड की 34 गेंदों पर 87 रनों की नाबाद पारी के दम पर मुंबई इंडियंस ने एक समय असंभव जैसे दिखने वाले टारगेट को चेज करते हुए 4 विकेट से जीत दर्ज कर ली. मुंबई ने 219 रनों के लक्ष्य को हासिल किया.
शार्दुल ठाकुर और लुंगी एनगिडी का उड़ा मजाक
पोलार्ड ने अपनी पारी में आठ गगनचुंबी छक्कों के अलावा छह चौके भी लगाए. कीरोन पोलार्ड ने चेन्नई सुपर किंग्स के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा दी थीं. चेन्नई सुपर किंग्स की हार के बाद सोशल मीडिया पर शार्दुल ठाकुर और लुंगी एनगिडी को ट्रोल किया जा रहा है. शार्दुल ठाकुर और लुंगी एनगिडी ने मिलकर 118 रन लुटाए थे. चेन्नई सुपर किंग्स की टीम का भी काफी मजाक उड़ाया जा रहा है.
Rohit's 19th Win Against Dhoni #MIvCSK pic.twitter.com/2mW9RFENeX
— (@itz_expiry45) May 1, 2021
Who made this #MIvCSK pic.twitter.com/6uBR2ebL1z
— Deepankar (@5_IPL_Titles) May 1, 2021
#CSKvsMI #MumbaiIndians #ChennaiSuperKings #IPL2021 #IPL #Kumudam #India #Rayudu #fafDuplessis #pollard pic.twitter.com/tRkKAE1nDO
— kumudam (@kumudamdigi) May 1, 2021
To CSK bowlers :#Pollard #CSKvMI pic.twitter.com/idhHUAkgrs
— #Manish (@HashtagManish) May 1, 2021
118 runs in one picture #MIvCSK pic.twitter.com/gfHipx1R6B
— Savage 2.0 (@Meme_Canteen) May 1, 2021
मुंबई ने छह विकेट गंवा कर लक्ष्य को हासिल किया
चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अंबती रायडू की 27 गेंद में नाबाद 72 रन की पारी के दम पर चार विकेट पर 218 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया. मुंबई ने छह विकेट गंवा कर आखिरी गेंद पर 219 के लक्ष्य को हासिल किया जो सफलतापूर्वक रनों का पीछा करते हुए उसका सबसे बड़ा स्कोर है.
पोलार्ड ने आठ गगनचुंबी छक्के लगाए
पोलार्ड ने अपनी पारी में आठ गगनचुंबी छक्कों के अलावा छह चौके भी लगाए. उन्होंने मौजूदा सीजन का सबसे तेज अर्धशतक महज 17 गेंद में पूरा करने के अलावा क्रुणाल पंड्या के साथ चौथे विकेट के लिए 41 गेंद में 89 रन की अहम साझेदारी की.
VIDEO