आईपीएल 2021 (IPL 2021) में प्लेऑफ (Playoff) का पहला मुकाबला रविवार को दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) और चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के बीच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम (Dubai International Stadium) में खेला जाएगा.
Trending Photos
दुबई: दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के हेड कोच रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) ने कहा है कि भले ही उनकी टीम ने चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) को ग्रुप स्टेज में 2 बार हराया है लेकिन प्लेऑफ (Playoff) के मुकाबले पूरी तरह अलग होते हैं. 10 अक्टूबर को क्वालीफायर-1 (Qualifier-1) में दिल्ली का सामना दुबई में चेन्नई से होगा.
दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की प्रेस रिलीज के मुताबिक, रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) ने कहा, 'मुझे लगता है कि हमें बहुत कॉन्फिडेंट होना चाहिए. हमने लीग मैचों में उन्हें 2 बार हराया है, लेकिन जैसा कि आप जानते हैं, प्लेऑफ गेम पूरी तरह से अलग हैं, और हमारा टूर्नामेंट असल में अब शुरू होता है.'
रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) ने कहा, 'हम सुनिश्चित करेंगे कि हम चेन्नई के खिलाफ खुद को सही मानसिकता में लाएं. वो भी एक बहुत अच्छी टीम हैं, वे पूरे टूर्नामेंट में हमारे साथ बराबरी पर रहे हैं. हम एक प्लेइंग ग्रुप के रूप में और एक फ्रेंचाइजी के रूप में उनका पूरा सम्मान करते हैं.'
रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) का मानना है कि दुबई (Dubai) में आरसीबी (RCB) के खिलाफ लीग चरण के फाइनल मैच में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की हार से उनकी टीम को गलतियों पर विचार करने और क्वालीफायर-1 से पहले उसमें सुधार करने का मौका मिला है.
यह भी पढ़ें- खूबसूरती की मिसाल हैं इस क्रिकेटर की वाइफ, साउथ इंडियन फिल्मों में मचा चुकी हैं धूम
रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) ने कहा, 'यह खेल के अंत को देखते हुए निराशाजनक था और जिस तरह से हम हारे हमारे लिए यह निराशाजनक था, लेकिन मैं इससे बिल्कुल भी दुखी नहीं हूं. मैं वास्तव में सोचता हूं, कि यह अच्छी बात है क्योंकि यह लड़कों को सोचने का मौका देगा कि हम रविवार के खेल के लिए कैसे सुधार कर सकते हैं और ये एक छोटा बदलाव है, इसलिए आपको चीजों को भूलकर अगले गेम पर ध्यान देना शुरू करना होगा.'