IPL 2021: केएल राहुल का इस मैच में प्रदर्शन बेहद खराब रहा. कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मुकाबले में केएल राहुल सिर्फ 19 रन बनाकर आउट हो गए. राहुल को कोलकाता के तेज गेंदबाज पैक कमिंस ने सुनील नरेन के हाथों कैच आउट करा दिया.
Trending Photos
अहमदाबाद: कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने सोमवार को खेले गए IPL मैच में पंजाब किंग्स (Punjab Kings) को 5 विकेट से मात दे दी, जिसके बाद सोशल मीडिया पर फैंस केएल राहुल का जमकर मजाक उड़ा रहे हैं. पंजाब किंग्स की टीम को भी इस आईपीएल सीजन में चौथी बार हारने पर ट्रोल किया जा रहा है.
राहुल का प्रदर्शन बेहद खराब
केएल राहुल का इस मैच में प्रदर्शन बेहद खराब रहा. कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मुकाबले में केएल राहुल सिर्फ 19 रन बनाकर आउट हो गए. राहुल को कोलकाता के तेज गेंदबाज पैक कमिंस ने सुनील नरेन के हाथों कैच आउट करा दिया.
#PBKSvKKR #klrahul
Narendra modi stadium to KL rahul: pic.twitter.com/JQhQpY9CK9— HONESTLY SAYS (@honestly_says) April 26, 2021
Still better team than Punjab Kings pic.twitter.com/AtKqg0WQyL
— Meet (@StrokeOGenius28) April 26, 2021
KL Rahul is at a loss of words#PBKSvKKR | #IPL2021
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) April 26, 2021
After loosing every match Punjab Kings Coaches be like#KKRvsPBKS #PBKSvKKR pic.twitter.com/uQoLxpU3pt
— Shubh (@KukrejaShubhs) April 26, 2021
Top teams to Punjab kings and Kolkata knight riders pic.twitter.com/wAHCGl1gOo
— hardik pun-diya (@hardik_pundiya) April 26, 2021
@Housing #BestHomeCommentator#PBKS 76/5
Meanwhile Punjab Fans Right Now : pic.twitter.com/6Onef32TAN
#SaveNature #SaveEarth (@AnuModi_) April 26, 2021
@spfcxx after #PBKS performance
.#PBKSvsKKR pic.twitter.com/9oe0AB1hco
— Saksham Thakur (@SakshamThakur30) April 26, 2021
@Housing #BestHomeCommentator#IPL2021 Point Table To #PBKS : pic.twitter.com/mH3jeqqjSB
#SaveNature #SaveEarth (@AnuModi_) April 26, 2021
कोलकाता ने पंजाब को धो डाला
कोलकाता ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करते हुए पंजाब किंग्स को 9 विकेट पर 123 रनों पर रोक दिया और फिर उसने 16.4 ओवरों में 5 विकेट खोकर 124 रनों का आसान सा लक्ष्य हासिल कर लिया. कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपने गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के बाद कप्तान इयोन मोर्गन की संयमभरी पारी के दम पर पंजाब किंग्स को 5 विकेट से हराकर लीग में अपनी दूसरी जीत दर्ज की.
पंजाब को छह मैचों में चौथी हार मिली
कोलकाता की इस सीजन में छह मैचों में यह दूसरी जीत है. कोलकाता के अब चार अंक हो गए हैं और वह प्वाइंट्स टेबल में पांचवें नंबर पर पहुंच गई है. कोलकाता की लगातार चार हार के बाद यह पहली जीत है. पंजाब को छह मैचों में चौथी हार का सामना करना पड़ा है. टीम चार अंकों के साथ छठे नंबर पर है.