IPL: हार के बाद अपनी ही टीम के खिलाड़ियों पर भड़के MS Dhoni, घटिया फील्डिंग पर दिया ये रिएक्शन
Advertisement
trendingNow1893843

IPL: हार के बाद अपनी ही टीम के खिलाड़ियों पर भड़के MS Dhoni, घटिया फील्डिंग पर दिया ये रिएक्शन

IPL 2021: 218 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा करने के बावजूद चेन्नई सुपर किंग्स अपनी घटिया फील्डिंग और लचर गेंदबाजी के कारण मुंबई इंडियंस से मैच हार गई. महेंद्र सिंह धोनी अपनी ही टीम के खिलाड़ियों पर जमकर भड़के हैं.

IPL 2021 MI vs CSK

नई दिल्ली: चेन्नई सुपर किंग्स को मुंबई इंडियंस के हाथों शनिवार को खेले गए आईपीएल मैच में 4 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. 218 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा करने के बावजूद चेन्नई सुपर किंग्स अपनी घटिया फील्डिंग और लचर गेंदबाजी के कारण मुंबई इंडियंस से मैच हार गई.

  1. धोनी अपनी ही टीम के खिलाड़ियों पर जमकर भड़के
  2. धोनी ने घटिया फील्डिंग को हार का बड़ा कारण बताया
  3. चेन्नई को मुंबई के हाथों 4 विकेट से हार का सामना करना पड़ा
  4.  

चेन्नई सुपर किंग्स की इस बेहद शर्मनाक हार के बाद कप्तान महेंद्र सिंह धोनी अपनी ही टीम के खिलाड़ियों पर जमकर भड़के हैं. कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने घटिया फील्डिंग को चेन्नई सुपर किंग्स की हार का सबसे बड़ा कारण बताया है.

धोनी ने कहा, ‘गेंदबाजी की तुलना में हमारी फील्डिंग ज्यादा खराब रही. हमने महत्वपूर्ण मौकों पर कैच छोड़ें. गेंदबाज भी कई बार योजना के मुताबिक काम नहीं कर पाए. उन्होंने कई खराब गेंदे फेंकी.’ 

धोनी ने कहा,  'यह शानदार विकेट थी, लेकिन गेंदबाजी से ज्यादा हमारी फील्डिंग खराब रही. हमने महत्वपूर्ण मौकों पर कैच छोड़ें. गेंदबाज ने कई लूज गेंदें कीं. यह बड़े शॉट खेलने के लिए बहुत अच्छी विकेट थी.'

धोनी ने कहा, 'यह एक बड़ा टूर्नामेंट है और कई नजदीकी मुकाबले हम जीतते हैं तो हारते भी हैं. हालांकि हम इससे बहुत कुछ सीखते भी हैं. हमारी नजर अभी प्वाइंट्स टेबल पर नहीं है. हम हर दिन एक मुकाबले के बारे में सोचते हैं और उसकी तैयारी करते हैं.'

मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि यह उनकी जिंदगी का सभवत: सबसे रोमांचक टी20 मैच था. पोलार्ड लाजवाब थे. यह मैदान छोटा है तो ऐसे में गेंदबाजों के लिए स्थिति थोड़ी विकट थी.’ रोहित ने कहा कि उन्हें उम्मीद थी कि अगर कोई बल्लेबाज आखिरी तक क्रीज पर रहा तो लक्ष्य हासिल हो जाएगा.

Trending news