IPL 2021: राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में एक समय धोनी (MS Dhoni) ने अपना विकेट बचाने के लिए ऐसी डाइव लगाई कि ट्विटर पर लोग अलग-अलग तरह की प्रतिक्रिया देने के लिए मजबूर हो गए.
Trending Photos
नई दिल्ली: आईपीएल 2021 (IPL 2021) के 12वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) को 45 रनों से मात दी. इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए सीएसके ने 9 विकेट खोकर 188 रन बनाए थे. इस मैच में सीएसके कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) ने 18 रन बनाए. लेकिन इस मैच में एक समय धोनी ने अपना विकेट बचाने के लिए ऐसी डाइव लगाई कि ट्विटर पर लोग अलग-अलग तरह की प्रतिक्रिया देने के लिए मजबूर हो गए.
इस मैच में अपनी पारी की तीसरी ही गेंद खेल रहे धोनी (MS Dhoni) ने राहुल तेवतिया की एक गेंद को कवर की ओर धकेलकर एक रन चुराने की कोशिश की, लेकिन दूसरे छोर पर खड़े रविंद्र जडेजा ने उन्हें वापस भेज दिया. तभी फील्डर ने गेंद को उठा कर कीपर संजू सैमसन की ओर फेंका और उन्होंने विकेट्स उड़ा दीं. हालांकि धोनी की शानदार डाइव ने उनका विकेट बचा लिया. रीप्ले में देखा गया कि धोनी अगर वो डाइव ना लगाते तो वो पक्का आउट होते.
धोनी (MS Dhoni) ने जैसे ही इस मैच में डाइव लगाकर अपना विकेट बचाया, तभी लोगों को वर्ल्ड कप 2019 (World Cup 2019) की याद आ गई. लोगों ने धोनी की डाइव के बाद तरह-तरह के रिएक्शन ट्विटर पर देना शुरू कर दिया. दरअसल, 2019 विश्व कप के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ लक्ष्य का पीछा करते हुए धोनी भारत का अकेला सहारा बचे हुए थे, लेकिन एक रन चुराने के चक्कर में वो रन आउट हो गए. उसके बाद लोगों ने जमकर धोनी को ट्रोल किया था, और उनका ये भी मानना था कि अगर धोनी (MS Dhoni) डाइव लगा देते तो भारत मैच ना हारता.
The dive we missed from Dhoni in CWC19.#IPL2021 #IPL
— MOLP Creations (@MyViews41937246) April 19, 2021
Dive that Dive that Dhoni
We wanted did pic.twitter.com/CTARTtmpbW— a.adityajha (@AadiSRK27) April 19, 2021
#CSKvRR
Indian fans after seeing Dhoni's Dive pic.twitter.com/svI2aoTAti— Shivani (@meme_ki_diwani) April 19, 2021
Dhoni aisa dive agar world cup semifinal me marta to shayad final me poch jate. #IPL2021 #CSKvRR #rrvscsk
— Sid (@HalkatManus) April 19, 2021
इस मैच में कप्तानी करने उतरते ही धोनी (MS Dhoni) ने एक खास उपलब्धि हासिल कर ली है. धोनी आईपीएल में एक टीम की 200 मैच में कप्तानी करने वाले पहले कप्तान बन गए हैं. इसी के साथ धोनी भारत के लिए टी20 मैचों में सबसे ज्यादा मैचों में कप्तानी करने वाले कप्तान बन गए हैं. दूसरे नंबर पर विराट कोहली हैं, जिन्होंने बैंगलोर की 128 मैचों में कप्तानी की है. इसके अलावा रोहित शर्मा ने 124 मैचों में मुंबई की कप्तानी की है.