मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के स्पिनर राहुल चाहर (Rahul Chahar) ने क्रिकेट की गेंद से कई बार कमाल दिखाया है, लेकिन लेटेस्ट वीडियो में वो ट्रेनिंग सेशल के दौरान फुटबॉल (Football) से बाजीगरी दिखाते हुए नजर आ रहे हैं.
Trending Photos
नई दिल्ली: कोरोना वायरस (Coronavirus) के कहर की वजह से आईपीएल 2021 (IPL 2021) को बीसीसीआई ने अनिश्चितकाल के लिए टाल दिया है. 14वें सीजन को खिलाड़ी और फ्रेंचाइजी काफी मिस कर रहें और पुरानी फोटोज और वीडियोज शेयर कर रहे हैं.
मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की टीम अपने ट्विटर अकाउंट पर एक थ्रोबैक वीडियो (Throwback Video) शेयर किया है जिसमें क्रिकेटर राहुल चाहर (Rahul Chahar) ट्रेनिंग सेशल के दौरान फुटबॉल (Football) से बाजीगरी दिखाते हुए नजर आ रहे हैं. सौरभ तिवारी (Saurabh Tiwary) ने अंदाजा लगाया था कि चाहर 20 बार पैर से गेंद को उछाल पाएंगे, लेकिन वो 15 से आगे नहीं बढ़ पाए.
"Yeh hi pehli galti karega!"
Meet Saurabh Tiwary, the fortune teller #OneFamily #MumbaiIndians #KhelTakaTak @MXTakaTak MI TV pic.twitter.com/Ejy9Djvcnc
— Mumbai Indians (@mipaltan) May 18, 2021
IPL 2021 में राहुल का जलवा
आईपीएल 2021 (IPL 2021) की बात करें तो स्पिनर राहुल चाहर (Rahul Chahar) ने इस सीजन में 7 मैच खेले जिसमें उन्होंने 18.36 की औसत से 11 विकेट हासिल किए. इस दौरान उनकी इकॉनमी रेट 7.21 रही. उनका बेस्ट परफॉर्मेंस कोलकाता नाइटराइडर्स (Kolkata Knight Riders) के खिलाफ रहा, जब उन्होंने 27 रन देकर 4 विकेट हासिल किए थे और मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) को 153 के स्कोर को डिफेंड करने में अहम योगदान दिया था.