Virat Kohli ने IPL में हासिल किया नया मुकाम, 6000 रन पूरे करने वाले पहले खिलाड़ी बने
Advertisement
trendingNow1889062

Virat Kohli ने IPL में हासिल किया नया मुकाम, 6000 रन पूरे करने वाले पहले खिलाड़ी बने

आरसीबी (RCB) के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने आईपीएल टूर्नामेंट में वो मुकाम हासिल किया है जहां अब से पहले कोई क्रिकेटर नहीं पहुंच पाया है. उनके नाम एक बड़ा रिकॉर्ड दर्ज हो गया है.

 

विराट कोहली (फोटो-BCCI/IPL)

नई दिल्ली: आरसीबी और राजस्थान (RCB vs RR) के बीच आईपीएल 2021 (IPL 2021) के 16वें मुकाबले में विराट कोहली (Virat Kohli) का जलवा देखने को मिला. उन्होंने न सिर्फ अपनी टीम को जीत दिलाई बल्कि टूर्नामेंट में नया रिकॉर्ड भी बना डाला.

  1. विराट कोहली का नया रिकॉर्ड
  2. आईपीएल में विराट के 6000 रन
  3. ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी बने

 

IPL में विराट के 6000 रन पूरे

आरसीबी (RCB) के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने आईपीएल टूर्नामेंट में 6000 रन पूरे कर लिए हैं. कोहली के अब 196 मैचों में 6021 रन हो चुके हैं. इस दौरान उन्होंने 5 शतक और 40 अर्धशतक लगाए हैं. उनका सर्वाधिक स्कोर 113 है. आइए नजर डालते हैं कि आईपीएल में 1000 से 6000 रन पूरे करने वाले पहले खिलाड़ी कौन हैं.

1000 रन - एडम गिलक्रिस्ट
2000 रन - सुरेश रैना
3000 रन - सुरेश रैना
4000 रन - विराट कोहली
5000 रन - सुरेश रैना 
6000 रन - विराट कोहली

 

 

विराट दिलाई आरसीबी को जीत

178 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए आरसीबी (RCB) के ओपनर्स विराट कोहली (Virat Kohli) और देवदत्त पडिक्कल (Devdutt Padikkal) के बीच 181 रन की नाबाद पार्टनरशिप हुई. विराट ने 72* और पडिक्कल ने 101* रन बनाए. इसके साथ ही बैंगलोर ने राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के खिलाफ 10 विकेट की बड़ी जीत हासिल की. 

 

Trending news