आईपीएल 2021 (IPL 2021) में शानदार परफॉरमेंस के बाद ऑरेंज कैप होल्डर ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) और पर्पल कैप होल्डर हर्षल पटेल (Harshal Patel) पर इनामों की बारिश हो गई.
Trending Photos
नई दिल्ली: चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) और कोलकाता नाइटराइडर्स (Kolkata Knight Riders) बीच आईपीएल 2021 का फाइनल (IPL 2021 Final) के बाद सीजन के टॉप परफॉरमर पर ईनामों की बारिश हो गई.
एमएस धोनी (MS Dhoni) की टीम चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) के यंग ओपनर ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) पूरे सीजन में हैरतअंगेज तरीके रनों की बारिश कर दी. आईपीएल 2021 (IPL 2021) उन्होंने 16 मैचों में 45.35 की औसत और 136.26 की स्ट्राइक रेट से 635 रन बनाए और ऑरेंज कैप (Orange Cap) के हकदार बने. इस दौरान उन्होंने अपने करियर का पहला आईपीएल शतक भी लगाया.
विराट कोहली (Virat Kohli) की टीम आरसीबी (RCB) के जांबाज गेंदबाज हर्षल पटेल (Harshal Patel) ने मौजूदा सीजन में कहर ढा दिया. उन्होंने 15 मुकाबलों में 14.34 की औसत और 8.14 की स्ट्राइक रेट से शानदार 32 विकेट अपने खाते में डाले और पर्पल कैप (Purple Cap) हासिल किया.
इस शानदार परफॉरमेंस के बाद ऑरेंज कैप होल्डर ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) और पर्पल कैप होल्डर हर्षल पटेल (Harshal Patel) पर इनामों की बारिश हो गई. दोनों टॉप परफॉरमर्स को 10-10 लाख रुपये का कैश प्राइज दिया गया. हर्षल की गैरमौजूदगी में ये अवॉर्ड ड्वेन ब्रावो ने रिसीव किया.
Presenting the Orange Cap and Purple Cap winners of the #VIVOIPL 2021.
Congratulations to @Ruutu1331 and @HarshalPatel23 pic.twitter.com/9qQ8jWxtub
— IndianPremierLeague (@IPL) October 15, 2021
1. 2008 : शॉन मार्श (किंग्स इलेवन पंजाब) 11 मैच 616 रन
2. 2009 : मैथ्यू हेडन (चेन्नई सुपर किंग्स) 12 मैच 572 रन
3. 2010 : सचिन तेंदुलकर (मुंबई इंडियंस) 15 मैच 618 रन
4. 2011 : क्रिस गेल (रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु) 12 मैच 608 रन
5. 2012 : क्रिस गेल (रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु) 15 मैच 733 रन
6. 2013 : माइक हसी (चेन्नई सुपर किंग्स) 16 मैच 733 रन
7. 2014 : रॉबिन उथप्पा (कोलकाता नाइट राइडर्स) 16 मैच 660 रन
8. 2015 : डेविड वॉर्नर (सनराइजर्स हैदराबाद) 14 मैच 562 रन
9. 2016 : विराट कोहली (रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु) 16 मैच 973 रन
10. 2017 : डेविड वॉर्नर (सनराइजर्स हैदराबाद) 14 मैच 641 रन
11. 2018 : केन विलियमसन (सनराइजर्स हैदराबाद) 17 मैच 735 रन
12. 2019 : डेविड वॉर्नर (सनराइजर्स हैदराबाद) 12 मैच 692 रन
13. 2020 : केएल राहुल (किंग्स इलेवन पंजाब) 14 मैच 670 रन
14. 2020 : ऋतुराज गायकवाड़ (चेन्नई सुपर किंग्स) 16 मैच 635 रन
1. 2008 : 2008 सोहेल तनवीर (राजस्थान रॉयल्स) 11 मैच 22 विकेट
2. 2009 : आरपी सिंह (डेक्कन चार्जर्स) 16 मैच 23 विकेट
3. 2010 : प्रज्ञान ओझा (डेक्कन चार्जर्स) 16 मैच 23 विकेट
4. 2011 : लसिथ मलिंगा( मुंबई इंडियन्स 16 मैच 28 विकेट
5. 2012 : मोर्ने मोर्कल (दिल्ली डेयरडेविल्स) 16 मैच 25 विकेट
6. 2013 : ड्वेन ब्रावो (चेन्नई सुपर किंग्स) 18 मैच 32 विकेट
7. 2014 : मोहित शर्मा (चेन्नई सुपर किंग्स) 16 मैच 26 विकेट
8. 2015 : ड्वेन ब्रावो (चेन्नई सुपर किंग्स) 16 मैच 26 विकेट
9. 2016 : भुवनेश्वर कुमार (सनराइजर्स हैदराबाद) 17 मैच 23 विकेट
10. 2017 : भुवनेश्वर कुमार (सनराइजर्स हैदराबाद) 14 मैच 23 विकेट
11. 2018 : एंड्रयू टाई (किंग्स इलेवन पंजाब) 14 मैच 24 विकेट
12. 2019 : इमरान ताहिर (चेन्नई सुपर किंग्स) 17 मैच 26 विकेट
13. 2020 : कगिसो रबाडा (दिल्ली कैपिटल्स) 17 मैच 30 विकेट
14. 2021 : हर्षल पटेल (रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु) 15 मैच 32 विकेट