IPL 2022 Virat Kohli Rohit Sharma: टीम इंडिया के तीन स्टार प्लेयर आईपीएल 2022 में बुरी तरह से फ्लॉप रहे, जिससे फैंस को निराशा हाथ लगी. इन खिलाड़ियों की खराब फॉर्म का खमियाजा टीम को हारकर चुकाना पड़ा.
Trending Photos
IPL 2022 Virat Kohli Rohit Sharma: आईपीएल 2022 अपने अंतिम पड़ाव पर है. कल (29 मई को) गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच फाइनल मुकाबला होना है. आईपीएल 2022 में कई रोमांचकारी क्षण देखने को मिले, जिससे दर्शक खुशी से झूम उठे, लेकिन टीम इंडिया के तीन स्टार प्लेयर्स ने बहुत ही खराब खेल दिखाया. ये सुपरस्टार खिलाड़ी आईपीएल 2022 में बुरी तरह से फ्लॉप हुए. आइए जानते हैं, इन खिलाड़ियों के बारे में.
मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) आईपीएल 2022 में बिल्कुल भी अपनी लय में नजर नहीं आए. उनके बल्ले से रन निकलना बंद हो गए. उन्होंने आईपीएल 2022 के 14 मैचों में सिर्फ 268 रन बनाए. वह मुंबई इंडियंस को कभी भी मजबूत शुरुआत नहीं दिला पाए. उनकी कप्तानी में मुंबई इंडियंस प्लेऑफ में भी नहीं पहुंच पाई. आईपीएल 2022 में रोहित का बल्ला बिल्कुल खामोश रहा.
मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) आईपीएल 2022 में अपने नाम के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर पाए. पंजाब किंग्स की उम्मीदों पर मयंक खरा नहीं उतर पाए. IPL 2022 के 13 मैचों में मयंक सिर्फ 198 रन ही बना पाए. उनकी खराब फॉर्म का खमियाजा टीम को हारकर चुकाना पड़ा. मयंक अग्रवाल टीम इंडिया में टेस्ट टीम के नियमित सदस्य हैं. आईपीएल 2022 (IPL 2022) में उनके खराब खेल से फैंस को निराशा हाथ लगी. टीम इंडिया का ये हीरो आईपीएल में बुरी तरह से नाकाम रहा.
आईपीएल 2022 (IPL 2022) में विराट कोहली (Virat Kohli) बुरी तरह से फ्लॉप रहे. उनके बल्ले से रन निकलना बंद हो गए. रन बनाना तो दूर वह क्रीज पर टिकने के लिए भी तरसते रहे. आईपीएल 2022 के 16 मैचों में विराट कोहली ने 341 रन बनाए. आईपीएल 2022 में तीन बार तो विराट कोहली अपना खाता तक नहीं खोल पाए. वह आरसीबी टीम (RCB) की सबसे बड़ी कमजोरी बन गए थे. पिछले दो सालों से कोहली क्रिकेट के किसी भी फॉर्मेट में रन नहीं बना पाए हैं.