IPL 2022: मैथ्यू वेड को विवादास्पद OUT देने पर मचा बवाल, अब हार्दिक पांड्या ने जारी किया बयान
Advertisement
trendingNow11190613

IPL 2022: मैथ्यू वेड को विवादास्पद OUT देने पर मचा बवाल, अब हार्दिक पांड्या ने जारी किया बयान

IPL 2022: गुजरात टाइटंस (GT) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के बीच IPL मैच के दौरान ग्लेन मैक्सवेल की गेंद पर वेड को आउट दिए जाने पर बहस शुरू हो गई, क्योंकि ‘अल्ट्राएज’ से पता नहीं चल रहा था कि गेंद बल्ले का छूकर गयी है, जबकि देखने में लग रहा था कि गेंद ने बल्ले को स्पर्श किया है.

IPL 2022: मैथ्यू वेड को विवादास्पद OUT देने पर मचा बवाल, अब हार्दिक पांड्या ने जारी किया बयान

IPL 2022: गुजरात टाइटंस (GT) के विकेटकीपर बल्लेबाज मैथ्यू वेड (Matthew Wade) बीते दिनों से काफी चर्चा में हैं. विवादास्पद तरीके से LBW OUT दिए जाने के बाद मैथ्यू वेड (Matthew Wade) ने ड्रेसिंग रूम में जाकर जमकर तोड़फोड़ मचाई. गुजरात टाइटंस (GT) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के बीच IPL मैच के दौरान ग्लेन मैक्सवेल की गेंद पर वेड को आउट दिए जाने पर बहस शुरू हो गई, क्योंकि ‘अल्ट्राएज’ से पता नहीं चल रहा था कि गेंद बल्ले का छूकर गयी है, जबकि देखने में लग रहा था कि गेंद ने बल्ले को स्पर्श किया है.

मैथ्यू वेड को विवादास्पद OUT देने पर मचा बवाल

हार्दिक ने मैच के बाद कहा, ‘मुझे लगता है कि अल्ट्राएज में थोड़ा (स्पाइक) था. बड़े पर्दे पर यह दिखाई नहीं दे रहा था. आप गलती नहीं कर सकते. अगर तकनीक मदद नहीं कर रही है, तो मुझे नहीं पता कि फिर कौन मदद करेगा.’ वेड इस फैसले से नाराज थे, क्योंकि उन्हें यकीन था कि मैक्सवेल की गेंद उनके बल्ले से लगकर पैड से टकरायी है, इसलिए आउट दिए जाने के तुरंत बाद उन्होंने (DRS) का सहारा ले लिया था.

अब हार्दिक पांड्या ने जारी किया बयान

‘अल्ट्राएज’ में हालांकि यह स्पष्ट नहीं हुआ और तीसरे अंपायर ने मैदानी अंपायर का फैसला बने रहने दिया. हार्दिक ने कहा, ‘जाहिर है यह किसी के लिये भी व्यक्तिगत नहीं है, लेकिन तकनीक कभी मदद करती है और कभी नहीं. इस बार इसने मदद नहीं की, लेकिन अधिकतर अवसरों पर इसने काम किया है और गलत फैसलों को पलटा है.’ प्लेऑफ में पहले ही जगह बना चुके गुजरात को इस मैच में आरसीबी से आठ विकेट से हार का सामना करना पड़ा. मोहम्मद शमी और लॉकी फर्ग्यूसन को कम ओवर देने के बारे में हार्दिक ने कहा, ‘हम लॉकी को मौका देना चाहते थे, लेकिन गेंद थोड़ा रुककर आ रही थी, इसलिए हमने धीमी गति के गेंदबाजों को आजमाया.’

प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर होना सकारात्मक पहलू

हार्दिक ने कहा कि प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर होना उनके लिए सकारात्मक पहलू है. उन्होंने कहा, ‘हमने जिस तरह से प्रदर्शन किया उसे देखते हुए टॉप दो में जगह बनाना महत्वपूर्ण है, क्योंकि इससे आपको फाइनल में पहुंचने के दो मौके मिलते हैं.’

(With PTI Inputs)

Trending news