IPL 2022: KKR को जीत दिलाने वाले खिलाड़ी ने खोला राज, 5 साल से थी इस मौके की तलाश
Advertisement
trendingNow11172244

IPL 2022: KKR को जीत दिलाने वाले खिलाड़ी ने खोला राज, 5 साल से थी इस मौके की तलाश

IPL 2022, KKR vs RR: कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के लिए नीतीश राणा और रिंकू सिंह सबसे बड़े मैच विनर साबित हुए हैं, जिन्होंने राजस्थान रॉयल्स से मैच छीन लिया.

IPL 2022: KKR को जीत दिलाने वाले खिलाड़ी ने खोला राज, 5 साल से थी इस मौके की तलाश

IPL 2022 KKR vs RR: राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 23 गेंद में 42 रनों की नाबाद पारी खेल कोलकाता नाइट राइडर्स को 7 विकेट से जीत दिलाने वाले बल्लेबाज रिंकू सिंह ने कहा कि वह पांच साल से ऐसे मौके का इंतजार कर रहे थे.

मैन ऑफ द मैच रिंकू ने किया खुलासा

KKR ने जीत के लिए मिले 153 रन के लक्ष्य को 19.1 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया. मैन ऑफ द मैच रिंकू ने कहा, ‘अलीगढ़ से कई खिलाड़ियों ने रणजी ट्रॉफी खेले हैं, लेकिन आईपीएल खेलने वाला मैच पहला खिलाड़ी हूं. यह (आईपीएल) दूसरे घरेलू टूर्नामेंटों से काफी अलग है. बड़ा टूर्नामेंट है तो काफी दबाव होता है.’

5 साल से थी इस मौके की तलाश

रिंकू सिंह ने कहा, ‘मैं पांच साल से ऐसे मौके का इंतजार कर रहा था, लेकिन नियमित मौके नहीं मिल रहे थे. घरेलू टूर्नामेंटों में काफी रन बनाए तो अच्छा करने का आत्मविश्वास था.’ नीतीश राणा के साथ शानदार साझेदारी के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘हम बस यही बात कर रहे थे कि मैच को आखिर तक ले जाना है.’

जीत का स्वाद चखने के बाद अय्यर ने दिया ये बयान

लगातार पांच हार के बाद जीत का स्वाद चखने वाले केकेआर के कप्तान श्रेयस अय्यर ने कहा कि मैच के शुरुआत से ही उनके खिलाड़ियों ने दबदबे वाला प्रदर्शन किया. उन्होंने कहा, ‘हमारे गेंदबाजों ने पावरप्ले में सिर्फ 36 रन दिए और उसके बाद भी शिकंजा कसे रखा.’ उन्होंने कहा, ‘रिंकू सिंह टीम के लिए काफी अहम है. मैं टीम के अपने साथियों से कह रहा था कि वह धैर्य के साथ खेल रहा है और खुद पर दबाव को हावी नहीं होने दे रहा है. उसने केवल दो-तीन मैच ही खेले हैं. वह वाकई शानदार है.’

Trending news