IPL 2022: RCB के वानिंदु हसरंगा का सेलिब्रेशन काफी वायरल होता है. स्पिनर विकेट लेने के बाद खास अंदाज में जश्न मनाते नजर आए श्रीलंकाई स्पिनर ने कहा कि वह ब्राजील के फुटबॉल स्टार नेमार जूनियर से प्रेरित हैं.
Trending Photos
नई दिल्ली: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के स्टार ऑलराउंडर वानिंदु हसरंगा ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में अपना पहला 'मैन ऑफ द मैच' पुरस्कार जीता, उन्हें केकआर के खिलाफ 4/20 के शानदार आंकड़े के लिए इस पुरस्कार से नवाजा गया. विकेट लेने के बाद खास अंदाज में जश्न मनाते नजर आए श्रीलंकाई स्पिनर ने कहा कि वह ब्राजील के फुटबॉल स्टार नेमार जूनियर से प्रेरित हैं.
हसरंगा ने कहा, 'मेरे पसंदीदा फुटबॉलर नेमार हैं और वे भी ऐसे ही जश्न मनाते हैं जैसा मैंने मनाया है.' हसरंगा ने मैच के बाद प्रस्तुति समारोह के दौरान स्टार स्पोर्ट्स से कहा, 'मैं वास्तव में खुश हूं. जब मैं खेलने जाता हूं, तो मैं कोई दबाव नहीं बनाता, इसलिए मुझे लगता है कि मुझे सफलता मिली है.'
इस बीच, केकेआर के कप्तान श्रेयस अय्यर ने हसरंगा के 4/20 के स्पैल की तारीफ की. 'हसरंगा ने वास्तव में अच्छी गेंदबाजी की, मेरा विकेट लेने के बाद उन्होंने और अच्छी गेंदबाजी की. मैं शुरुआत में उनकी गेंदबाजी को बहुत अच्छे से परख रहा था. हमने फैसला किया था कि हम उन्हें ऑफ स्पिनर के रूप में खेलेंगे लेकिन दुर्भाग्य से ऐसा नहीं हो पाया. वह काफी अनुभवी हैं और उन्हें इस विकेट पर काफी मदद मिली है.'
आईपीएल 2022 के सीजन में बुधवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने कोलकाता नाइट राइडर्स को तीन विकेट से हराया. कोलकाता को सिर्फ 128 रन पर आउट करने के बाद, बैंगलोर ने पावर-प्ले में अपने पहले तीन बल्लेबाजों को खो दिया, लेकिन शेरफेन रदरफोर्ड (28), डेविड विली (18), शाहबाज अहमद (27), दिनेश कार्तिक (नाबाद 14) और हर्षल पटेल (नाबाद 10) की महत्वपूर्ण पारियों ने चार गेंद शेष रहते आरसीबी को जीता दिया.