GT vs MI: कप्तान रोहित ने मुंबई इंडियंस के फैंस को दी बुरी खबर, ये खिलाड़ी फिर हुआ टीम से बाहर
Advertisement

GT vs MI: कप्तान रोहित ने मुंबई इंडियंस के फैंस को दी बुरी खबर, ये खिलाड़ी फिर हुआ टीम से बाहर

IPL 2023: आईपीएल 2023 का 35वां मैच गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जा रहा है. इस मैच की शुरुआत में ही मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने फैंस को एक बुरी खबर सुनाई है. 

GT vs MI: कप्तान रोहित ने मुंबई इंडियंस के फैंस को दी बुरी खबर, ये खिलाड़ी फिर हुआ टीम से बाहर

IPL 2023 GT vs MI Match: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL 2023) का 35वां मैच गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस (GT vs MI) के बीच खेला जा रहा है. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. रोहित शर्मा ने टॉस के वक्त अपनी टीम के फैंस को एक बुरी खबर दी है. पिछले मैच में टीम के एक बडे़ मैच विनर ने प्लेइंग 11 में वापसी की थी, लेकिन ये खिलाड़ी एक बार फिर प्लेइंग 11 से बाहर हो गया है. 

 कप्तान रोहित ने फैंस को दी बुरी खबर

गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेले जा रहे मैच में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) मुंबई इंडियंस की प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं बने हैं. कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस के वक्त अपडेट दिया कि वह ठीक महसूस नहीं कर रहे हैं, जिसके चलते उन्हें ना खिलाने का फैसला किया है. आपको बता दें कि जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) ने इस सीजन में अभी तक सिर्फ 2 मुकाबले ही खेले हैं. जिसमें उन्होंने 1 विकेट ही अपने नाम किया है. 

मुंबई इंडियंस के सबसे अहम खिलाड़ियों में से एक 

आईपीएल 2023 में जसप्रीत बुमराह के चोटिल होने के बाद  मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) उम्मीदें इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) पर टिकी हुई हैं. लेकिन जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) इस सीजन में लगातार टीम का हिस्सा बनने में नाकाम रहे हैं. हाल ही में नेट सेशन के दौरान जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) की कोहनी में बॉल लग गई थी, जिसके चलते वह टीम का हिस्सा नहीं बन सके थे. उन्होंने पिछले मुकाबले में ही चोट से ठीक होकर वापसी की थी. लेकिन वह एक बार फिर बाहर हो गए हैं.

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

गुजरात टाइटन्स: रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, हार्दिक पांड्या (कप्तान), विजय शंकर, डेविड मिलर, अभिनव मनोहर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहम्मद शमी, नूर अहमद, मोहित शर्मा.

मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), कैमरन ग्रीन, सूर्यकुमार यादव, टिम डेविड, नेहल वढेरा, कुमार कार्तिकेय, अर्जुन तेंदुलकर, रिले मेरेडिथ, पीयूष चावला, जेसन बेहरेनडॉर्फ.

Trending news