IPL 2023: जीते हुए मैच में RCB की हार पर भड़के कोहली, इस खिलाड़ी को बता दिया सबसे बड़ा गुनहगार
Advertisement
trendingNow11669806

IPL 2023: जीते हुए मैच में RCB की हार पर भड़के कोहली, इस खिलाड़ी को बता दिया सबसे बड़ा गुनहगार

Virat Kohli: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (RCB) के कप्तान विराट कोहली ने IPL में बुधवार को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ 21 रनों की हार के बाद कहा कि उनके खिलाड़ियों ने मैदान पर काफी गलतियां की और विरोधी टीम को जीत तोहफे में दे दी. 

IPL 2023: जीते हुए मैच में RCB की हार पर भड़के कोहली, इस खिलाड़ी को बता दिया सबसे बड़ा गुनहगार

IPL 2023 News: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (RCB) के कप्तान विराट कोहली ने IPL में बुधवार को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ 21 रनों की हार के बाद कहा कि उनके खिलाड़ियों ने मैदान पर काफी गलतियां की और विरोधी टीम को जीत तोहफे में दे दी. कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के 201 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए आरसीबी की टीम कोहली (37 गेंद में 54 रन, छह चौके) के अर्धशतक के बावजूद आठ विकेट पर 179 रन ही बना सकी. उनके अलावा सिर्फ महिपाल लोमरोर (34) और दिनेश कार्तिक (22) ही 20 रन के आंकड़े को पार कर पाए.

जीते हुए मैच में RCB की हार पर भड़के कोहली

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की ओर से लेग स्पिनरों वरूण चक्रवर्ती (27 रन पर तीन विकेट) और सुयश शर्मा (30 रन पर दो विकेट) ने मिलकर पांच विकेट चटकाए. आंद्रे रसेल (29 रन पर दो विकेट) ने भी दो विकेट हासिल किए. कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने इससे पहले जेसन रॉय (29 गेंद में पांच छक्कों और चार चौकों से 56 रन) के अर्धशतक और कप्तान राणा (21 गेंद में 48 रन, चार छक्के, तीन चौके) की तेजतर्रार पारी से पांच विकेट पर 200 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया.

इस खिलाड़ी को बता दिया सबसे बड़ा गुनहगार

कोहली ने मैच के बाद कहा, ‘ईमानदारी से कहूं तो हमने उन्हें मैच तोहफे में दे दिया. हम हारने के हकदार थे. हम पर्याप्त पेशेवर खेल नहीं दिखा सके. हमने अच्छी गेंदबाजी की लेकिन फील्डिंग स्तर के अनुरूप नहीं था. हमने उन्हें मुफ्त का तोहफा दे दिया.’ आरसीबी के फील्डरों ने नाइट राइडर्स के कप्तान राणा को दो जीवनदान दिए जबकि रॉय का भी कैच टपकाया.

सीधे फील्डरों के हाथ में शॉट मारे

कोहली ने कहा, ‘मैदान में हमने दो मौके गंवाए जिससे हमें 25 से 30 रन का नुकसान हुआ. बल्लेबाजी में हम अच्छी स्थिति में थे, लेकिन फिर हमने आसानी से चार-पांच विकेट गंवा दिए. वे विकेट लेने वाली गेंदें नहीं थी लेकिन हमने सीधे फील्डरों के हाथ में शॉट मारे. लक्ष्य का पीछा करते हुए भी विकेट गंवाने के बाद एक साझेदारी ने हमें मैच में वापसी दिलाई. हम एक और अच्छी साझेदारी नहीं कर पाए.’

Trending news