IPL 2023 RR vs SRH: आईपीएल (IPL 2023) में एक टीम पर हार की हैट्रिक का खतरा मंडरा रहा है. इस टीम ने सीजन की शुरुआत काफी शानदार की थी. लेकिन पिछले कुछ मैचों में ये टीम अपनी जीत की लय को बरकरार नहीं रख सकी है.
Trending Photos
Rajasthan Royals vs Sunrisers Hyderabad: आईपीएल (IPL 2023) का 52वां मुकाबला जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदाराबाद के बीच खेला जाएगा. ये मैच राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) की टीम के लिए काफी अहम रहने वाला है. राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) ने इस सीजन की शुरुआत काफी शानदार की थी, लेकिन पिछले कुछ मैचों में टीम अपनी जीत की लय को बरकरार नहीं रख सकी है.
हार की हैट्रिक का मंडरा रहा खतरा
पिछले दो मैचों में हार से पस्त राजस्थान रॉयल्स को अगर हार की हैट्रिक से बचना है तो उसे सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ रविवार को यहां होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैच में बल्लेबाजी में बेहतर प्रदर्शन करना होगा. रॉयल्स के बल्लेबाजों ने शुक्रवार को गुजरात टाइटंस के खिलाफ बेहद खराब प्रदर्शन किया था और उसकी पूरी टीम 118 रन पर आउट हो गई थी. मुंबई इंडियंस और गुजरात के हाथों हार के बावजूद रॉयल्स ने चोटी की चार टीम में अपनी जगह बनाए रखी है. उसने अभी तक पांच मैच जीते हैं जबकि इतने ही मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा है. उसे हालांकि आगामी मैचों में किसी भी तरह का ढीला प्रदर्शन महंगा पड़ सकता है.
इन खिलाड़ियों पर टीम का दारोमदार
राजस्थान रॉयल्स के पास यशस्वी जायसवाल और जोस बटलर के रूप में बेहतरीन सलामी जोड़ी है. लेकिन जब भी यह दोनों नहीं चल पाते हैं तब टीम संकट में पड़ जाती है. मध्यक्रम में देवदत्त पडिक्कल, रियान पराग और शिमरोन हेटमायर नहीं चल पा रहे हैं जो टीम के लिए चिंता का विषय है. गेंदबाजी में ट्रेंट बोल्ट और एडम जंपा रन प्रवाह रोकने में असफल रहे हैं. बोल्ट और संदीप शर्मा को गेंदबाजी में टीम को अच्छी शुरुआत देनी होगी जबकि रविचंद्रन अश्विन और युजवेंद्र चहल की स्पिन जोड़ी को अपनी भूमिका बखूबी निभानी होगी.
प्वॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे सनराइजर्स
जहां तक सनराइजर्स का सवाल है तो उसकी टीम ने अभी तक केवल तीन मैच जीते हैं और वह 10 टीमों की तालिका में 10वें स्थान पर है. पिछले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स से पांच रन से हार का सामना करने वाले सनराइजर्स को अगर प्लेऑफ में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को जीवंत रखना है तो जीत की राह पर लौटना होगा.सनराइजर्स को अभी तक बल्लेबाजों के लचर प्रदर्शन का खामियाजा भुगतना पड़ा है. अभिषेक शर्मा और मयंक अग्रवाल टीम को अच्छी शुरुआत देने में नाकाम रहे हैं जिससे राहुल त्रिपाठी, कप्तान एडेन मार्कराम और हेनरिक क्लासेन पर दबाव बनता है. वहीं, हैरी ब्रूक भी एक मैच में शतक जड़ने के बाद अगले आठ मैचों में नहीं चल पाए. टीम को उनसे फिर से बड़ी पारी की उम्मीद रहेगी.
दोनों टीमें इस प्रकार हैं:
राजस्थान रॉयल्स: जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (कप्तान एवं विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल, रियान पराग, शिमरोन हेटमायर, आर अश्विन, जेसन होल्डर, ट्रेंट बोल्ट, संदीप शर्मा, युजवेंद्र चहल, नवदीप सैनी, एम अश्विन, के एम आसिफ, के सी करियप्पा, डोनोवन फरेरा, देवदत्त पडिक्कल, ओबेड मैककॉय, जो रूट, कुलदीप सेन, आकाश वशिष्ठ, कुलदीप यादव, एडम ज़म्पा, अब्दुल बसिथ.
सनराइजर्स हैदराबाद: एडेन मार्कराम (कप्तान), अब्दुल समद, राहुल त्रिपाठी, ग्लेन फिलिप्स, अभिषेक शर्मा, मार्को जानसन, फजलहक फारूकी, कार्तिक त्यागी, भुवनेश्वर कुमार, टी. नटराजन, उमरान मलिक, हैरी ब्रूक, मयंक अग्रवाल, हेनरिक क्लासेन, आदिल राशिद, मयंक मारकंडे, विवरांत शर्मा, समर्थ व्यास, संवीर सिंह, उपेंद्र यादव, मयंक डागर, नीतीश कुमार रेड्डी, अकील होसेन और अनमोलप्रीत सिंह.
जरूर पढ़ें
MI का 9 साल बाद हुआ ऐसा बुरा हाल, रोहित ने इस मैच विनर को दिल से किया याद! |
'वनडे और टेस्ट क्रिकेट से तो बिल्कुल दूर ही रहना', धोनी ने किस खिलाड़ी को दी ये सलाह? |