मुंबई इंडियंस के सदस्य ट्रेंट बोल्ट ने यूएई के गर्म और उमस भरे मौसम को बताया कठिन, न्यूजीलैंड में इस समय रहता है 7-8 डिग्री तापमान.
Trending Photos
दुबई: मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की टीम इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 13वें सीजन में अपने खिताब को बचाने के इरादे से संयुक्त अरब अमीरात पहुंची है. टीम इसके लिए दिन-रात कड़ी मेहनत भी कर रही है. लेकिन श्रीलंकाई तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा (Lasith Malinga) की अनुपस्थिति ने टीम की योजनाओं को धक्का पहुंचाया है. अब टीम की उम्मीदें जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के सहयोगी गेंदबाज के तौर पर न्यूजीलैंड के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट (Trent Boult) पर टिक गई हैं. बोल्ट भी इस जिम्मेदारी को समझ रहे हैं, लेकिन उनका कहना है कि उनके लिए सबसे पहली चुनौती यूएई के गर्म मौसम मे सामंजस्य बैठाने की है.
Exclusive: Trent Boult's first interview on MITV pic.twitter.com/xyuZr67xVr
— Mumbai Indians (@mipaltan) September 14, 2020
गर्मी और उमस से निपटना बड़ी चुनौती
बोल्ट का कहना है कि यूएई में सभी टीमों के लिए सबसे बड़ी चुनौती यहां की गर्म और उमस भरी परिस्थितियों से सामंजस्य बैठाने की होगी. मुंबई इंडियंस के ट्विटर हैंडल पर बोल्ट का वीडियो इंटरव्यू पोस्ट किया गया है. इस वीडियो में बोल्ट ने कहा, हमारी सबसे बड़ी चुनौती रेगिस्तान के बीच 45 डिग्री सेल्सियस के तापमान में खुद को तैयार करने की है. मैं एक बहुत छोटे देश न्यूजीलैंड से आता हूं, जहां फिलहाल सर्दियों का मौसम चल रहा है. साल के इन महीनों में न्यूजीलैंड में तापमान 7-8 डिग्री ही रहता है. ऐसे में इस गर्म मौसम में ढलना ही मेरी पहली बड़ी चुनौती है.
Send us a if you love Boult in Blue OneFamily MumbaiIndians #MI Dream11IPL trent_boult pic.twitter.com/dAW4SgXCAv
— Mumbai Indians (@mipaltan) September 11, 2020
नई टीम के लिए बड़ी भूमिका को तैयार
पिछले साल दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के लिए खेले बोल्ट को इस सीजन में चार बार की चैंपियन टीम के लिए खेलने का मौका मिल रहा है. मलिंगा के व्यक्तिगत कारणों से टूर्नामेंट से हटने के बाद उन्हें टीम में ज्यादा बड़ी जिम्मेदारी निभानी होगी. लेकिन वे इसके लिए तैयार हैं. बोल्ट ने कहा कि किसी भी गेंदबाज के लिए मुंबई इंडियंस जैसी मजबूत बल्लेबाजी के खिलाफ नहीं खेलना बहुत राहत की बात होगी.
उन्होंने कहा, मैंने कई अन्य फ्रेंचाइजियों का भी प्रतिनिधित्व किया है, लेकिन मैं इस मुंबई परिवार का हिस्सा बनकर बहुत उत्साहित हूं. उन्होंने कहा, मुंबई के खिलाफ खेलने के अपने अनुभव के हिसाब से कहूं तो ऐसी मजबूत टीम के खिलाफ खेलते समय आपके लिए चुनौती डराने वाली होती है. इस मामले में इस बार पाले के इस तरफ होना और इनका हिस्सा बनना अच्छा है.
Clean Boult!
Trent has arrived @trent_boult pic.twitter.com/oUw8YzeNdq
— Mumbai Indians (@mipaltan) September 12, 2020
हमारी टीम में है दमखम
यूएई में क्रिकेट खेल चुके बोल्ट ने कहा कि उनकी टीम की गेंदबाजी में किसी भी विरोधी टीम को पस्त करने का दमखम है. 31 साल के हो चुके खब्बू स्विंग गेंदबाज ने कहा, मैं यहां थोड़ा क्रिकेट खेला हूं और मुझे पता है कि किसी भी समय यहां परिस्थितियां काफी हद तक बदल सकती हैं. मुझे उम्मीद है कि यहां पिचें अच्छी होंगी. हमारे पास किसी भी विरोधी टीम को पस्त करने का कौशल है. मुंबई इंडियंस अपने आईपीएल खिताब को बचाने का अभियान 19 सितंबर को पिछले उपविजेता चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) के खिलाफ शुरू करेगी