Team India: WTC फाइनल से पहले टीम इंडिया के लिए आई अच्छी खबर, मैदान पर लौटे ये दो मैच विनर
Advertisement
trendingNow11716441

Team India: WTC फाइनल से पहले टीम इंडिया के लिए आई अच्छी खबर, मैदान पर लौटे ये दो मैच विनर

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आगामी 7 जून से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेला जाना है. इस बड़े मैच से पहले टीम इंडिया के लिए अच्छी खबर सामने आई है. 

Team India: WTC फाइनल से पहले टीम इंडिया के लिए आई अच्छी खबर, मैदान पर लौटे ये दो मैच विनर

WTC Final 2023: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच 7 से 11 जून के बीच इंग्लैंड के द ओवल क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाना है. इस बड़े मैच के लिए टीम इंडिया के कई खिलाड़ी लंदन पहुंच चुके हैं, जबकि आईपीएल 2023 फाइनल में खेल रहे खिलाड़ी मैच के बाद रवाना होंगे. इस बीच टीम इंडिया के बड़ी खुशखबरी सामने आई है. टीम इंडिया के दो मैच विनर खिलाड़ी मैदान पर लौट चुके हैं.

मैदान पर लौटे ये दो मैच विनर

आईपीएल 2023 में चोटिल होने के बाद टीम के दो तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट और उमेश यादव मैदान पर लौट चुके हैं. इसकी जानकारी खुद BCCI(भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड) ने ट्वीट कर दी है. दोनों ही खिलाड़ी लंदन में होने वाले WTC फाइनल के लिए पहुंच चुके हैं. बीसीसीआई ने अपनी आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर तस्वीरें पोस्ट करते हुए लिखा कि खिलाड़ियों ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल 2023 के लिए अरुंडेल कैसल क्रिकेट क्लब में तैयारियां शुरू कर दी हैं.

विराट कोहली ने भी शुरू की तैयारियां

बीसीसीआई ने ट्वीट कर विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा के बारे में भी जानकारी दी. ट्वीट करते हुए बोर्ड ने लिखा कि अराइवल अलर्ट. विराट कोहली चेतेश्वर पुजारा आ चुके हैं. बीसीसीआई ने जो तस्वीरें शेयर की हैं उनमें रविचंद्रन अश्विन और मोहम्मद सिराज को भी देखा जा सकता है. इनके अलावा कोच राहुल द्रविड़ और बाकी स्टाफ भी टीम के साथ मौजूदा है.

WTC फाइनल के लिए दोनों टीमों का स्क्वॉड

टीम इंडिया: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट.

स्टैंडबाय खिलाड़ी : ऋतुराज गायकवाड़, मुकेश कुमार, सूर्यकुमार यादव.

टीम ऑस्ट्रेलिया: पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स केरी, कैमरन ग्रीन, मार्कस हैरिस, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस, उस्मान ख्वाजा, मारनस लाबुशेन, नाथन लियोन, मिशेल मार्श, टोड मर्फी , मैथ्यू रेनशॉ, स्टीव स्मिथ (उपकप्तान), मिशेल स्टार्क और डेविड वार्नर.

Trending news