RR vs LSG: केएल राहुल की कप्तानी वाली टीम लखनऊ सुपरजायंट्स ने आईपीएल-2023 के 26वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को 10 रनों से हरा दिया. इसी जीत के साथ राहुल की टीम अब पॉइंट्स टेबल में टॉप पर भी पहुंच गई है.
Trending Photos
BCCI Action: धुरंधर बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) फिलहाल आईपीएल के 16वें सीजन (IPL-2023) में लखनऊ सुपरजायंट्स की कप्तानी संभाल रहे हैं. उनकी टीम ने बुघवार रात जयपुर में खेले गए मैच में राजस्थान रॉयल्स को 10 रनों से मात दी. इस मैच में केएल राहुल ने कुछ ऐसा कर दिया जिसको लेकर अब बीसीसीआई ने तगड़ा एक्शन ले लिया है
BCCI ने ले लिया ये एक्शन
केएल राहुल की कप्तानी में लखनऊ सुपरजाएंट्स ने राजस्थान रॉयल्स को 10 रनों से भले ही हरा दिया हो लेकिन टीम के कप्तान पर बीसीसीआई ने तगड़ा एक्शन ले लिया है राहुल पर स्लो ओवर रेट के चलते 12 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है आईपीएल की तरफ जारी की गई मीडिया एडवाइजरी में कहा गया कि लखनऊ की टीम स्लो ओवर रेट की दोषी पाई गई है हालांकि, यह उनका इस सीजन में पहला मौका है इसलिए कप्तान राहुल पर 12 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है
अंतिम ओवरों में जीती लखनऊ
लखनऊ सुपरजायंट्स ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन (IPL-2023) में अपनी चौथी जीत दर्ज की. उसने बुधवार रात खेले गए सीजन के 26वें मैच में राजस्थान रॉयल्स को 10 रन से मात दी. मैच में एक वक्त तक राजस्थान टीम का पलड़ा भारी नजर आ रहा था लेकिन अंतिम ओवरों में बाजी पलट गई. लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने के बाद निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट पर 154 रन बनाए. इसके बाद राजस्थान टीम 6 विकेट खोकर 144 रन ही बना पाई. लखनऊ के लिए पेसर आवेश खान ने अंतिम ओवर में 19 रनों का बचाव किया. उन्होंने 4 ओवर में 25 रन देकर 3 विकेट लिए.
ये खिलाड़ी बना मैन ऑफ द मैच
लखनऊ टीम के लिए ओपनर काइल मेयर्स ने अर्धशतक जड़ा और 42 गेंदों पर 4 चौके और 3 छक्के लगाते हुए 51 रन बनाए. मार्कस स्टॉयनिस को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया जिन्होंने बल्ले और गेंद, दोनों से योगदान दिया. उन्होंने 16 गेंदों पर 2 चौकों की मदद से 21 रन बनाए. फिर 4 ओवर में 28 रन देकर 2 विकेट भी लिए.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर| आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी|