SRH vs MI IPL 2021: इस मैच में मनीष पांडे सिर्फ 2 रन बनाकर आउट हो गए. सनराइजर्स हैदराबाद की टीम के लिए मनीष पांडे कमजोर कड़ी साबित हो रहे हैं. मनीष पांडे के आउट होते ही बाकी के बल्लेबाज भी ढेर हो गए.
Trending Photos
चेन्नई: मुंबई इंडियंस के खिलाफ शनिवार को खेले गए आईपीएल मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाज मनीष पांडे की बैटिंग को लेकर सवाल उठ रहे हैं. इस मैच में मनीष पांडे सिर्फ 2 रन बनाकर आउट हो गए. सनराइजर्स हैदराबाद की टीम के लिए मनीष पांडे कमजोर कड़ी साबित हो रहे हैं. मुंबई इंडियंस के खिलाफ शनिवार को ओपनिंग बल्लेबाज डेविड वॉर्नर और जॉनी बेयरस्टो ने सनराइजर्स हैदराबाद को अच्छी शुरुआत दी, लेकिन मनीष पांडे की फ्लॉप बल्लेबाजी के कारण पूरा मिडिल ऑर्डर तहस-नहस हो गया. मनीष पांडे के आउट होते ही बाकी के बल्लेबाज भी ढेर हो गए.
मनीष पांडे को किया जा रहा ट्रोल
मनीष पांडे अहम मौके पर आउट हो रहे हैं, जिससे हैदराबाद को लगातार तीसरी हार झेलनी पड़ी. मनीष पांडे को उनकी फ्लॉप बल्लेबाजी के लिए ट्विटर पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है. कुछ फैंस उन्हें प्लेइंग इलेवन से बाहर करने की मांग कर रहे हैं. बता दें कि मनीष पांडे सनराइजर्स के साथ 11 करोड़ के कॉन्ट्रैक्ट में है.
MASSIVE UPDATE : David Warner has given ultimatum to #SRH management. He is not doing tiktoks anymore unless Manish Pandey and Vijay Shankar are kicked out of the team. pic.twitter.com/0yb76yEDdc
— Unemotional Creature (@krish_242) April 17, 2021
Pic 1 : When Manish Pandey come for batting
Pic 2 : When Manish getting Out without Playing Test inning..
#ManishPandey
#MIvSRH pic.twitter.com/b0dkdMBPuL— Vaibhav dethe (@Vaibhavkav) April 17, 2021
pathetic batting by #SRH remove Manish pandey better add kedar jadhav middle order #OrangeArmy #OrangeOrNothing pic.twitter.com/wiVohuJ21g
— Niranjan (@niranjan_51) April 17, 2021
Manish Pandey in IPL. pic.twitter.com/m4Ky87a3pY
— Pakchikpak Raja Babu (@HaramiParindey) April 17, 2021
SRH team: *exists*
Manish Pandey and Vijay Shankar: pic.twitter.com/WSrKlZUTq8— Sai Sivasankaran (@__sivaa) April 17, 2021
When #ManishPandey gets out
Opponent team #SRH fans pic.twitter.com/KxeX14XHml
— Mahesh Sam Fan (@AbhinavKarthik_) April 17, 2021
Manish Pandey's strike rate in the IPL:-#MIvSRH #IPL2021 pic.twitter.com/jQ98PuKcbD
— AS(k)D (@Cyber_Altruist) April 17, 2021
हैदराबाद ने लगाई हार की हैट्रिक
मुंबई इंडियंस ने अपने गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर सनराइजर्स हैदराबाद को 13 रन से हरा दिया. मुंबई इंडियंस की तीन मैचों में यह दूसरी जीत है और अब वह चार अंकों के साथ प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गई है. वहीं, हैदराबाद को लगातार तीसरी हार का सामना करना पड़ा है और टीम को अभी भी इस सीजन में अपनी पहली जीत की तलाश है. मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट पर 150 रन का स्कोर बनाया और फिर उसने हैदराबाद को 19.4 ओवर में 137 रन पर ढेर कर दिया.