Manish Pandey की फ्लॉप बल्लेबाजी पर भड़के फैंस, Twitter पर कर दी ये बड़ी मांग
Advertisement
trendingNow1886111

Manish Pandey की फ्लॉप बल्लेबाजी पर भड़के फैंस, Twitter पर कर दी ये बड़ी मांग

SRH vs MI IPL 2021: इस मैच में मनीष पांडे सिर्फ 2 रन बनाकर आउट हो गए. सनराइजर्स हैदराबाद की टीम के लिए मनीष पांडे कमजोर कड़ी साबित हो रहे हैं. मनीष पांडे के आउट होते ही बाकी के बल्लेबाज भी ढेर हो गए.

IPL 2021 MI vs SRH

चेन्नई: मुंबई इंडियंस के खिलाफ शनिवार को खेले गए आईपीएल मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाज मनीष पांडे की बैटिंग को लेकर सवाल उठ रहे हैं. इस मैच में मनीष पांडे सिर्फ 2 रन बनाकर आउट हो गए. सनराइजर्स हैदराबाद की टीम के लिए मनीष पांडे कमजोर कड़ी साबित हो रहे हैं. मुंबई इंडियंस के खिलाफ शनिवार को ओपनिंग बल्लेबाज डेविड वॉर्नर और जॉनी बेयरस्टो ने सनराइजर्स हैदराबाद को अच्छी शुरुआत दी, लेकिन मनीष पांडे की फ्लॉप बल्लेबाजी के कारण पूरा मिडिल ऑर्डर तहस-नहस हो गया. मनीष पांडे के आउट होते ही बाकी के बल्लेबाज भी ढेर हो गए.

  1. मनीष पांडे की बैटिंग को लेकर सवाल उठ रहे हैं
  2. मनीष पांडे सिर्फ 2 रन बनाकर आउट हो गए
  3. मनीष पांडे के आउट होते ही बाकी के बल्लेबाज भी ढेर हो गए

मनीष पांडे को किया जा रहा ट्रोल

मनीष पांडे अहम मौके पर आउट हो रहे हैं, जिससे हैदराबाद को लगातार तीसरी हार झेलनी पड़ी. मनीष पांडे को उनकी फ्लॉप बल्लेबाजी के लिए ट्विटर पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है. कुछ फैंस उन्हें प्लेइंग इलेवन से बाहर करने की मांग कर रहे हैं. बता दें कि मनीष पांडे सनराइजर्स के साथ 11 करोड़ के कॉन्ट्रैक्ट में है.

 

हैदराबाद ने लगाई हार की हैट्रिक

मुंबई इंडियंस ने अपने गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर सनराइजर्स हैदराबाद को 13 रन से हरा दिया. मुंबई इंडियंस की तीन मैचों में यह दूसरी जीत है और अब वह चार अंकों के साथ प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गई है. वहीं, हैदराबाद को लगातार तीसरी हार का सामना करना पड़ा है और टीम को अभी भी इस सीजन में अपनी पहली जीत की तलाश है. मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट पर 150 रन का स्कोर बनाया और फिर उसने हैदराबाद को 19.4 ओवर में 137 रन पर ढेर कर दिया.

Trending news