T20 World Cup: MS Dhoni पहली बार Team India के Mentor के रोल में दिखे, हुआ 'गर्मजोशी से इस्तकबाल'
Advertisement

T20 World Cup: MS Dhoni पहली बार Team India के Mentor के रोल में दिखे, हुआ 'गर्मजोशी से इस्तकबाल'

एमएस धोनी (MS Dhoni) की कोशिश है कि वो 'विराट कोहली की सेना' के साथ मिलकर 14 साल बाद भारत को आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप (ICC T20 World Cup) दिलाएं, इसकी तैयारी शुरू हो गई है.

विराट कोहली और एमएस धोनी (फाइल फोटो)

दुबई: आईपीएल 2021 (IPL 2021) में चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) को चौथी बार खिताब दिलाने के बाद एमएस धोनी (MS Dhoni) ने अपनी नई जिम्मेदारी संभाल ली है. वो टी-20 वर्ल्ड कप (ICC T20 World Cup) के लिए टीम इंडिया के कैंप से जुड़ गए हैं.

  1. नए रोल में एमएस धोनी
  2. हुआ  'गर्मजोशी से स्वागत'
  3. T20 WC जीतने की तैयारी

मेंटर के रोल में एमएस धोनी

बीसीसीआई (BCCI) ने हाल में ही एमएस धोनी (MS Dhoni) को आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2021 (ICC T20 World Cup 2021) के लिए टीम इंडिया (Team India) का मेंटर बनाया है. इसका ऐलान खुद बोर्ड के सचिव जय शाह ने किया था.

यह भी पढ़ें- ICC T20 WC 2021: भारत-पाक मैच से पहले क्यों ट्रेंड हो रहा '#Boycott Pakistan'?

माही का 'गर्मजोशी से इस्तकबाल'

बीसीसीआई (BCCI) ने 17 अक्टूबर को अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से 2 तस्वीरें पोस्ट की है जिसमें प्रैक्टिस सेशन के दौरान भारतीय खिलाड़ियों के साथ एमएस धोनी (MS Dhoni) भी नजर आ रहे हैं. बोर्ड ने कैप्शन में लिखा, 'किंग का गर्मजोशी से इस्तकबाल,  एक नए रोल में धोनी टीम इंडिया से वापस जुड़ गए हैं.'

 

 

भारत का पहला मैच कब?

टी-20 वर्ल्ड कप (ICC T20 World Cup) में टीम इंडिया (Team India) अपना पहला मुकाबला 24 अक्टूबर 2021 को पाकिस्तान (Pakistan) के खिलाफ दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम (Dubai International Stadium) में खेलेगी. इस हाई वोल्टेज मुकाबले की पूरी तैयारी चल रही है.

 

fallback

टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम

विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप कप्तान), केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, राहुल चाहर, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी.

स्टैंडबाय: श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल और दीपक चाहर
कोच: रवि शास्त्री. 
मेंटर: एमएस धोनी.

आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2021 में टीम इंडिया का शेड्यूल

भारत vs पाकिस्तान- 24 अक्टूबर, 7:30 PM IST, दुबई
भारत vs न्यूजीलैंड- 31 अक्टूबर, 7:30 PM IST, दुबई
भारत vs अफगानिस्तान- 03 नवंबर, 7:30 PM IST, अबू धाबी
भारत vs बी1- 05 नवंबर, 7:30 PM IST, दुबई
भारत vs ए2- 08 नवंबर, 7:30 PM IST, दुबई
सेमीफाइनल 1- 10 नवंबर, 7:30 PM IST, अबू धाबी
सेमीफाइनल 2- 10 नवंबर, 7:30 PM IST, दुबई
फाइनल- 14 नवंबर, 7:30 PM IST, दुबई.

 

Trending news