IPL 2023: सूर्यकुमार यादव का करियर खत्म कर देगा ये खूंखार खिलाड़ी! विस्फोटक बैटिंग से सेलेक्टर्स की उड़ा दी नींद
Advertisement
trendingNow11658629

IPL 2023: सूर्यकुमार यादव का करियर खत्म कर देगा ये खूंखार खिलाड़ी! विस्फोटक बैटिंग से सेलेक्टर्स की उड़ा दी नींद

Suryakumar Yadav: भारत का एक खूंखार खिलाड़ी स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव के करियर के लिए बड़ा खतरा बन गया है. अपने खतरनाक प्रदर्शन से ये खिलाड़ी टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा का भरोसा जीतता जा रहा है. ये खिलाड़ी इतना ज्यादा घातक है कि वह अकेले दम पर विरोधी टीम को तहस-नहस करके रख देता है.

IPL 2023: सूर्यकुमार यादव का करियर खत्म कर देगा ये खूंखार खिलाड़ी! विस्फोटक बैटिंग से सेलेक्टर्स की उड़ा दी नींद

SRH vs MI, IPL 2023: भारत का एक खूंखार खिलाड़ी स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव के करियर के लिए बड़ा खतरा बन गया है. अपने खतरनाक प्रदर्शन से ये खिलाड़ी टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा का भरोसा जीतता जा रहा है. ये खिलाड़ी इतना ज्यादा घातक है कि वह अकेले दम पर विरोधी टीम को तहस-नहस करके रख देता है. सूर्यकुमार यादव इंटरनेशनल क्रिकेट और आईपीएल दोनों में ही फ्लॉप साबित हो रहे हैं. ऐसे में अब भारतीय टीम को एक ऐसा खिलाड़ी मिल गया है, जो उसका भाग्य बदल सकता है. 

सूर्यकुमार यादव का करियर खत्म कर देगा ये खूंखार खिलाड़ी!

टीम इंडिया का ये खिलाड़ी इस साल 2023 वर्ल्ड कप में भी खेलता नजर आएगा. मुंबई इंडियंस के स्टार बल्लेबाज तिलक वर्मा ने टीम इंडिया में एंट्री के लिए दावा ठोका है. बड़े से बड़े क्रिकेट एक्सपर्ट्स का मानना है कि जल्द ही ये बल्लेबाज टीम इंडिया के लिए खेलता नजर आएगा. मुंबई इंडियंस के स्टार बल्लेबाज तिलक वर्मा ने मंगलवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेले गए आईपीएल मैच में SRH के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाते हुए 17 गेंदों पर 37 रन ठोक दिए. तिलक वर्मा की इस पारी में 2 चौके और 4 छक्के शामिल रहे. 

विस्फोटक बैटिंग से सेलेक्टर्स की उड़ा दी नींद

मुंबई इंडियंस के स्टार बल्लेबाज तिलक वर्मा में बड़े-बड़े छक्के मारने की काबिलियत है. इससे पहले 2 अप्रैल को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ खेले गए आईपीएल मैच में तिलक वर्मा ने RCB के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाते हुए 46 गेंदों पर 84 रन ठोक दिए. तिलक वर्मा की इस पारी में 9 चौके और 4 छक्के शामिल रहे थे. तिलक वर्मा ने इस शानदार प्रदर्शन के दम पर सूर्यकुमार यादव के करियर के लिए खतरा पैदा कर दिया है. तिलक वर्मा भारत की टेस्ट, वनडे और टी20 टीम में खेलने के सबसे बड़े दावेदार हैं. वहीं, सूर्यकुमार यादव सिर्फ वनडे और टी20 क्रिकेट ही खेलते हैं.

मुश्किल हालात में मौके का फायदा उठाया

सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मंगलवार को खेले गए आईपीएल 2023 के मैच में एक समय पर मुंबई इंडियंस का स्कोर 11.5 ओवर में 95 रन पर 3 विकेट था और उसकी हालत और भी खराब हो सकती थी, लेकिन इसके बाद क्रीज पर इलेक्ट्रीशियन के बेटे तिलक वर्मा मुंबई इंडियंस के लिए नंबर 5 पर बल्लेबाजी करने के लिए उतरते हैं. तिलक वर्मा ने मुश्किल हालात में मौके का फायदा उठाते हुए मुंबई इंडियंस के लिए नंबर 5 पर 17 गेंदों में 37 रनों की विस्फोटक पारी खेल दी. तिलक वर्मा की इस पारी में 2 चौके और 4 छक्के शामिल रहे.

इलेक्ट्रीशियन का बेटा टीम इंडिया के लिए खेलेगा क्रिकेट 

तिलक वर्मा की इस विस्फोटक पारी की चारों तरफ चर्चा हो रही है. तिलक वर्मा को टीम इंडिया के भविष्य का स्टार बल्लेबाज भी बताया जा रहा है. 20 साल के तिलक वर्मा को मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी में 1.7 करोड़ रुपए में खरीदा था. 20 लाख रुपए की बेस प्राइस वाले वर्मा को खरीदने के लिए सनराइजर्स हैदराबाद, राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स जैसी टीमों ने भी बोली लगाई थी. तिलक वर्मा के पिता पेशे से इलेक्ट्रीशियन थे. वह आर्थिक रूप से इतने कमजोर थे कि वह अपने बेटे के सपने का साकार नहीं कर सकते थे. तिलक वर्मा के पिता नम्बूरी नागराजू अपने बेटे को क्रिकेट अकादमी भेजने की स्थिति में नहीं थे, लेकिन उनके कोच सलाम बायश ने उनके सभी खर्चों को वहन किया, जिसके दम पर आज वह इस मुकाम पर पहुंचे हैं. तिलक वर्मा को इस मुकाम पर पहुंचाने का श्रेय उसके कोच सलाम बायश को जाता है. तिलक वर्मा ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उनके कोच सलाम बायश ने उन्हें कोचिंग के अलावा भोजन और जरूरत पड़ने पर अपने घर में रहने के लिए भी जगह दी. 

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर| आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी|

Trending news