Advertisement
trendingPhotos1155093
photoDetails1hindi

IPL 2022: दिल्ली की हार में ये 5 खिलाड़ी रहे विलेन, पंत के लिए बने सिरदर्द

IPL 2022 DC vs RCB: दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) को सीजन 15 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) के हाथों इस सीजन में तीसरी हार का सामना करना पड़ा. बैंगलोर ने आईपीएल 2022 (IPL 2022) के 27वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स को 16 रनों से हराया. इस मैच में दिल्ली के कई खिलाड़ियों का निराशाजनक प्रदर्शन रहा. दिल्ली ने इस सीजन की शुरुआत जीत के साथ की थी, लेकिन अभी धीरे-धीरे टीम का प्रदर्शन खराब होता जा रहा है. इस मैच में भी टीम की प्लेइंग XI में 5 खिलाड़ी ऐसे थे जिन्होंने अपने नाम के मुकाबित टीम के लिए काम नहीं किया, जिसकी वजह से दिल्ली को हार का सामना करना पड़ा.

मुस्तफिजुर रहमान

1/5
मुस्तफिजुर रहमान

दिल्ली कैपिटल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ खेले गए मुकाबले में पहले गेंदबाजी की थी, लेकिन गेंदबाजी में टीम की जान माने जाने वाले मुस्तफिजुर रहमान इस मुकाबले में बिल्कुल फ्लॉप रहे. मुस्तफिजुर ने 4 ओवर में 12.00 की इकोनॉमी से 48 रन खर्च किए और एक भी विकेट हासिल नहीं किया.

कुलदीप यादव

2/5
कुलदीप यादव

आईपीएल 2022 में दिल्ली कैपिटल्स के सबसे सफल गेंदबाजों में से एक कुलदीप यादव भी बैंगलोर के बल्लेबाजों के सामने फेल नजर आए. कुलदीप यादव ने भी इस मैच में 11.50 की इकोनॉमी से 46 रन खर्च किए और सिर्फ एक खिलाड़ी को ही आउट किया.

पृथ्वी शॉ

3/5
पृथ्वी शॉ

पृथ्वी शॉ विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. इस सीजन में अभी तक पृथ्वी शॉ ने ऐसा किया भी है, लेकिन रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ पृथ्वी शॉ सस्ते में पवेलियन लौट गए. पृथ्वी शॉ ने 13 गेंदों पर 16 रन की ही पारी खेली और मोहम्मद सिराज का शिकार बने.

मिचेल मार्श

4/5
मिचेल मार्श

सीजन 15 में पहला मैच खेल रहे ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर मिचेल मार्श से टीम का काफी उम्मीद थी, लेकिन मिचेल मार्श भी इस मैच में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके. मिचेल मार्श ने इस मैच में गेंदबाजी नहीं की और बल्ले से भी 24 गेंदों पर सिर्फ 14 की पारी खेल सके.

रोवमैन पॉवेल

5/5
रोवमैन पॉवेल

जमैका के बैटर रोवमैन पॉवेल इस मुकाबले में सबसे फ्लॉप खिलाड़ी रहे. पॉवेल इस मैच में अपनी पहली ही गेंद पर जोश हेजलवुड की बॉल पर आउट हो गए. दिल्ली कैपिटल्स ने पॉवेल को 2.80 करोड़ में खरीदा था, लेकिन ये खिलाड़ी अभी तक कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सका है.

ट्रेन्डिंग फोटोज़