किंग्स इलेवन पंजाब ने दिल्ली कैपिटल्स को दी शिकस्त, शिखर धवन ने इस मुकाबले में ठोका आईपीएल का अपना दूसरा शतक
दिल्ली के ओपनर पृथ्वी शॉ की खराब फॉर्म का सिलसिला जारी है. इस मैच में भी शॉ महज 7 रन बनाकर आउट हुए.
दिल्ली के कप्तान श्रेयस अय्यर 14 रन बनाकर मुरुगन अश्विन की गेंद पर आउट होकर पवेलियन लौटे.
तीन मैच के बाद वापसी कर रहे ऋषभ पंत 14 रन बनाकर आपना विकेट खो बैठे.
आईपीएल में लगातार दो शतक जड़ने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं शिखर धवन. धवन ने 57 बॉल में तूफानी शतक पूरा किया है.
शिखर धवन की 61 गेंदों में 106 रनों की नाबाद पारी के दम पर दिल्ली कैपिटल्स ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 164 रनों का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया है.
किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान केएल राहुल 15 रन बनाकर अक्षर पटेल की गेंद पर चलते बने.
पारी के पाचवें ओवर में यूनिवर्स बॉस क्रिस गेल दिल्ली के तुषार देशपांडे पर धावा बोलते हुए 2 चौके और 3 छक्कों की मदद से कुल 26 रन बटोरे.
छोटी सी तूफानी खेलने के बाद क्रिस गेल 12 गेंदों में 29 रन बनाकर रविचंद्रन अश्विन की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए.
मयंक अग्रवाल इस मुकाबले में कुछ कमाल नहीं कर सके और 5 रन पर रन आउट हुए.
निकोलस पूरन ने टीम के लिए बेहद महत्वपूर्ण पारी खेली. उन्होंने 28 बॉल में 53 रनों की तूफानी पारी खेलने के बाद पंत के हाथों लपके गए.
किंग्स इलेवन के ग्लेन मैक्सवेल 32 रन बनाने के बाद कगिसो रबाडा का दूसरा शिकार बने.
दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ इस अहम मुकाबले में किंग्स इलेवन पंजाब ने 5 विकेट से जीत हासिल की है. इसके साथ ही अब पंजाब की टीम अंक तालिका में पांचवे पायदान पर पहुंच गई है.
दिल्ली की हार के बावजूद शिखर धवन को ऐतिहासिक शतकीय पारी खेलने के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया है. धवन ने इस मैच में 61 बॉल में 12 चौके और 3 छक्कों की सहायता से नाबाद 106 रन बनाए.
ट्रेन्डिंग फोटोज़