Advertisement
trendingPhotos761276
photoDetails1hindi

IPL 2020 MI vs RR: तस्वीरों के जरिए जानिए मैच की पूरी कहानी

अबु धाबी के मैदान में मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच मुकाबला हुआ जिसमें मुंबई ने शानदार जीत दर्ज की.

टॉस के बॉस

1/12
टॉस के बॉस

मुंबई इंडियंस ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. (फोटो-BCCI/IPL)

पहले मैच में चमके कार्तिक

2/12
पहले मैच में चमके कार्तिक

राजस्थान की तरफ से आईपीएल मे डेब्यू करने वाले कार्तिक त्यागी ने मुंबई इंडियंस को पहला झटका दिया. उन्होंने ओपनर क्विंटन डिकॉक को 23 रन पर आउट किया. (फोटो-BCCI/IPL)

रोहित आउट

3/12
रोहित आउट

मुंबई को दूसरा झटका तब लगा जब श्रेयस गोपाल ने रोहित शर्मा को 35 रन के स्कोर पर आउट किया. (फोटो-BCCI/IPL)

नाकाम रहे ईशान

4/12
नाकाम रहे ईशान

ईशान किशन इस मैच में कमाल दिखाने में नकाम रहे, श्रेयस गोपाल ने इस युवा बल्लेबाज को खाता तक नहीं खोलने दिया. (फोटो-BCCI/IPL)

सूर्यकुमार का तूफान

5/12
सूर्यकुमार का तूफान

सूर्यकुमार ने मुंबई इंडियंस की पारी की जिम्मेदारी उठाई. उन्होंने 47 गेंदों में 11 चौके और 2 छक्कों की मदद से शानदार 79* रन बनाए. (फोटो-BCCI/IPL)

हार्दिक की पारी

6/12
हार्दिक की पारी

हार्दिक पांड्या ने 19 गेंदों में 30 रन बनाए और निर्धारित 20 ओवर में मुंबई के स्कोर को 193/4 पर पहुंचा दिया. (फोटो-BCCI/IPL)

जोस बटलर की फिफ्टी

7/12
जोस बटलर की फिफ्टी

बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान के ज्यादातर बल्लेबाज नाकाम रहे लेकिन जोस बटलर ने 44 गेंदो 70 रनों की पारी खेली. (फोटो-BCCI/IPL)

पोलार्ड की फील्डिंग

8/12
पोलार्ड की फील्डिंग

किरोन पोलार्ड ने शानदार फील्डिंग का नजारा पेश करते हुए जोस बटलर का कैच पकड़ा. (फोटो-BCCI/IPL)

अनुकूल का शानदार कैच

9/12
अनुकूल का शानदार कैच

राजस्थान के महिपाल लोमरोर जब 11 रन के निजी स्कोर पर खेल रहे थे, तब मुंबई टीम के सब्सटीट्यूट फील्डर अनुकूल राय ने उनका शानदार कैच पकड़ा और मैदान में अपनी मौजदगी दर्ज कराई. (फोटो-BCCI/IPL)

नहीं चले टॉम कुरेन

10/12
नहीं चले टॉम कुरेन

टॉम कुरेन से काफी उम्मीदें थीं, लेकिन वो महज 15 रन बनाकर पवेलियन वापस लौट गए. (फोटो-BCCI/IPL)

मुंबई की जीत

11/12
मुंबई की जीत

मुंबई इंडियंस ने राजस्थान की बैटिंग ऑर्डर को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया और स्मिथ की पूरी सेना को 18.1 ओवर में 136 रन पर समेट दिया. मुंबई ने 57 रन की जीत दर्ज की. (फोटो-BCCI/IPL)

 

जीत के हीरो सूर्यकुमार

12/12
जीत के हीरो सूर्यकुमार

सूर्यकुमार यादव को उनकी शानदार बल्लेबाजी के लिए 'मैन ऑफ द मैच' अवॉर्ड दिया गया. (फोटो-BCCI/IPL)

ट्रेन्डिंग फोटोज़