IPL 10 : कोहली-धोनी को पछाड़ ये रिकॉर्ड बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी बने रोहित शर्मा
Advertisement

IPL 10 : कोहली-धोनी को पछाड़ ये रिकॉर्ड बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी बने रोहित शर्मा

आईपीएल 10 में मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने फाइनल से पहले 17 मैचों में 309 रन बना लिए हैं. 300 रनों को पूरा करने के साथ ही रोहित शर्मा ने एक रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है.  

IPL के हर सीजन में 300 से ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी बने रोहित शर्मा (PIC : IPL/BCCI)

नई दिल्ली : आईपीएल 10 में मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने फाइनल से पहले 17 मैचों में 309 रन बना लिए हैं. 300 रनों को पूरा करने के साथ ही रोहित शर्मा ने एक रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है.  

रोहित शर्मा आईपीएल के हर सत्र में 300 से ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं. रोहित शर्मा से पहले ये कारनामा करने वाले पहले बल्लेबाज सुरेश रैना है. 

आईपीएल-10 में रोहित का बल्ला उनकी पहचान के मुताबिक तो नहीं चला है, लेकिन उन्होंने तीन अर्धशतकीय पारियों की मदद से 23.76 की औसत और 123.10 की स्ट्राइक रेट से 309 रन बनाए हैं. उनका उच्चतम स्कोर 67 रन रहा है.

4000 रन बनाने वाले चौथे खिलाड़ी बने रोहित 

कप्तान रोहित शर्मा इंडियन प्रीमियर लीग में अब तक 4000 रन बना चुके हैं जो ऐसा करने वाले चौथे आईपीएल खिलाड़ी बन गए हैं. शर्मा से पहले सुरेश रैना,विराट कोहली और गौतम गंभीर चार हजार रन बना चुके हैं. इस समय में आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में पहले नंबर गुजरात लायंस के कप्तान सुरेश रैना हैं. जिनके बाद विराट कोहली, गौतम गंभीर और रोहित शर्मा का नंबर आता है. 

भारतीय टीम की तरफ से टी-20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज 

भारतीय टीम की तरफ से टी-20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में भी रोहित शर्मा आगे चल रहे हैं.

बता दें कि करीब 6 महीने तक क्रिकेट से दूर रहने के बाद रोहित शर्मा ने अपना पहला मैच पुणे के खिलाफ खेला जिसमें उन्होंने जोरदार वापसी करते हुए 39 गेंदों में 58 रनों की उम्दा पारी खेली. 

मुंबई ने जब-जब आईपीएल जीता है, तो कप्तान रोहित शर्मा ने बल्ले से धमाल मचाया 

जब मुंबई साल 2015 में चैंपियन बनी थी, तो रोहित ने 16 मैचों में 482 रन ठोके थे, जिसमें उनका बेस्ट 98 रन नाबाद रहा था. साल 2013 में मुंबई के चैंपियन बनने के समय रोहित ने 19 मैचों में 538 रन बनाए थे, जबकि इस बार 16 मैच में 309 रन ही बना पाए हैं और उनका औसत 23.76 है.

Trending news