IPL 2020: हार के बाद स्टीव स्मिथ का बड़ा बयान, जानिए क्या कहा
Advertisement

IPL 2020: हार के बाद स्टीव स्मिथ का बड़ा बयान, जानिए क्या कहा

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने राजस्थान रॉयल्स को 7 विकेट से शिकस्त, हार के बाद स्टीव स्मिथ ने कहा ‘ ये हार पचाना मुश्किल है’.

स्टीव स्मिथ (फाइल फोटो)

दुबई: आईपीएल (IPL 2020) के 33वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स (RR) को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (RCB) के हाथों आखिरी ओवरों में हार झेलनी पड़ी. जीते हुए मैच को राजस्थान ने 7 विकेट से गंवा दिया. राजस्थान रॉयल्स के कप्तान स्टीव स्मिथ (Steve Smith) ने कहा कि यह हार पचा पाना मुश्किल है.

  1. बेंगलोर ने राजस्थान को 7 विकेट से हराया
  2. हार के बाद स्टीव स्मिथ का बयान
  3. स्टीव स्मिथ ने कहा ‘ ये हार पचाना मुश्किल है’

मैच के बाद स्मिथ ने कहा, ‘निश्चित तौर पर इस हार को पचा पाना मुश्किल है. वहां डिविलियर्स थे. उन दो लगातार विकेट से हम मैच में थे. हम वहां से मैच जीत सकते थे लेकिन यह निराशाजनक. मुझे लगता है कि यह इस धीमी विकेट पर अच्छा स्कोर था. हमने अच्छा दबाव बना लिया था, लेकिन बेंगलोर को जीत दिलाने के लिए डिविलियर्स ने विशेष पारी खेली’.

डिविलियर्स ने 19वें ओवर में जयदेव उनादकट पर लगातार तीन छक्के मारे और यहीं से मैच राजस्थान के हाथ से फिसल गया.

स्मिथ ने कहा, ‘हम जयदेव को बड़ी बाउंड्री के लिए उपयोग में लेना चाहते थे. जाहिर है, डिविलियर्स के लिए बाउंड्रीज ज्यादा बड़ी नहीं थीं’.

बता दें कि मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर बैंगलोर को 178 रनों का लक्ष्य दिया. राजस्थान के लिए स्टीव स्मिथ ने सबसे ज्यादा 57 रन बनाए. जवाब में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम ने 3 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया. एबी डिविलियर्स ने बैंगलोर की जीत में अहम रोल निभाया और 22 गेंदों में 55 रनों की नाबाद पारी खेली.

(इनपुट-आईएएनएस)

Video-

Trending news