RR vs LSG: IPL में एक मैच खेलने को तरस रहा दुनिया का ये दिग्गज खिलाड़ी, कप्तान राहुल नहीं खा रहे रहम!
Advertisement

RR vs LSG: IPL में एक मैच खेलने को तरस रहा दुनिया का ये दिग्गज खिलाड़ी, कप्तान राहुल नहीं खा रहे रहम!

RR vs LSG: आईपीएल (IPL) 2023 में दुनिया ये एक दिग्गज बल्लेबाज अभी तक खेलने का मौका नहीं मिला है. ये खिलाड़ी टी20 में दुनिया के सबसे विस्फोटक बल्लेबाजों में से एक माना जाता है. 

RR vs LSG: IPL में एक मैच खेलने को तरस रहा दुनिया का ये दिग्गज खिलाड़ी, कप्तान राहुल नहीं खा रहे रहम!

RR vs LSG IPL 2023:​ आईपीएल (IPL) 2023 का 26वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG vs RR) के बीच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में मुकाबला खेला जा रहा है. इस मैच में राजस्थान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. वहीं, लखनऊ की टीम ने इस मैच की प्लेइंग 11 में सिर्फ 1 ही बदलाव किया है. ऐसे में दुनिया ये दिग्गज धाकड़ बल्लेबाज को इस मैच में भी खेलने को मौका नहीं दिया है. 

IPL में एक मैच खेलने को तरस रहा ये खिलाड़ी

केएल राहुल की कप्तानी लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के धाकड़ विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक (Quinton de Kock) इस सीजन में अभी भी अपने पहले मौके का इंतजार कर रहे हैं. क्विंटन डी कॉक (Quinton de Kock) टी20 में दुनिया के सबसे विस्फोटक बल्लेबाजों में से एक माने जाते हैं. लेकिन आईपीएल 2023 में उन्होंने एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला है. क्विंटन डी कॉक (Quinton de Kock) पिछले सीजन में बतौर ओपनर लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) की पहली पसंद थे. 

इस खिलाड़ी की वजह से नहीं मिल रहा मौका 

आईपीएल 2023 में केएल राहुल के साथ बतौर ओपन रकाईल मेयर्स को खेलने का मौका मिल रहा है. काईल मेयर्स भी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं और सीजन के शुरुआती मैचों में उन्होंने इस शानदार पारी भी खेली हैं. केएल राहुल ने टॉस के वक्त क्विंटन डी कॉक (Quinton de Kock) के बारे में बात करते हुए कहा, 'गेंद पर बल्ले से हमें स्पष्टता मिली है. हम बाएं और दाएं हाथ के संयोजन को जारी रखने की कोशिश करेंगे. क्विंटन डी कॉक अभी भी बाहर हैं. अभी उसे कुछ और समय का इंतजार करना होगा. मुझे क्विंटन के साथ ओपनिंग करने में मजा आता है.'

दोनों  टीमों की प्लेइंग इलेवन

राजस्थान रॉयल्स प्लेइंग इलेवन: जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन, शिमरोन हेटमेयर, ध्रुव जुरेल, रियान पराग, रविचंद्रन अश्विन, जेसन होल्डर, ट्रेंट बोल्ट, संदीप शर्मा, युजवेंद्र चहल.

लखनऊ सुपर जायंट्स प्लेइंग इलेवन: लोकेश राहुल, काइल मेयर्स, दीपक हुड्डा, मार्कस स्टोइनिस, क्रुणाल पांड्या, निकोलस पूरन, आयुष बडोनी, नवीन उल हक, युद्धवीर सिंह चरक, रवि बिश्नोई, आवेश खान.

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर| आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी|

Trending news