WTC फाइनल से पहले शार्दुल ठाकुर भी हुए चोटिल? खुद दिया अपनी फिटनेस पर ये बड़ा अपडेट
Advertisement
trendingNow11687807

WTC फाइनल से पहले शार्दुल ठाकुर भी हुए चोटिल? खुद दिया अपनी फिटनेस पर ये बड़ा अपडेट

Shardul Thakur: टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) ने अपनी फिटनेस पर बड़ा अपडेट दिया है. वह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए भारतीय टीम का हिस्सा हैं.

WTC फाइनल से पहले शार्दुल ठाकुर भी हुए चोटिल? खुद दिया अपनी फिटनेस पर ये बड़ा अपडेट

ICC World Test Championship: टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) आईपीएल 2023 में कोलकाता नाइट राइडर्स का हिस्सा हैं. इस सीजन में उन्होंने अभी तक केवल 8 मैच ही खेले हैं. इन मैचों में शार्दुल ठाकुर ने बतौर गेंदबाज केवल 89 गेंदें ही फेंकी हैं. ऐसे में माना जा रहा है कि शार्दुल ठाकुर किसी चोट से जूझ रहे हैं. अब शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) ने खुद अपनी फिटनेस पर बड़ा अपडेट दिया है.

शार्दुल ठाकुर ने अपनी फिटनेस पर दिया अपडेट

शार्दुल ठाकुर ने अपनी फिटनेस को लेकर चिंताओं को दूर करते हुए कहा कि कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम में ऑलराउंडरों की भरमार के कारण इंडियन प्रीमियर लीग में उनकी गेंदबाजी की जरूरत नहीं पड़ रही है. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए भारतीय टीम में शामिल शार्दुल ने कहा कि उनके साथ कोई चोट की कोई समस्या नहीं है. शार्दुल ने कहा, 'हमारी टीम में आंद्रे रसेल, सुनील नारायण के साथ ऑलराउंडर भरे पड़े हैं... हमारे पास अधिकतम आठ गेंदबाजी विकल्प हैं जिसमें नितीश राणा भी शामिल हैं जो आजकल एक या दो ओवर फेंकते हैं.'

आईपीएल 2023 में कर रहे काफी कम गेंदबाजी

मौजूदा सीजन में हल्की चोट के कारण इस सीजन में तीन मैच नहीं खेलने वाले शार्दुल ने छह मैच में सिर्फ 89 गेंदें (14.5 ओवर) फेंकी और चार विकेट लिए हैं. उन्होंने आठ में से दो मैच में गेंदबाजी नहीं की और बल्लेबाजी में भी उनका इस्तेमाल संयम के साथ किया गया जिससे स्पष्ट होता है कि टीम अगले महीने ओवल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल से पहले उनके काम के बोझ का प्रबंधन करती नजर आ रही है.

गेंदबाजी करने के लिए पूरी तरह फिट

सोमवार को पंजाब किंग्स के खिलाफ नाइट राइडर्स ने गेंदबाजी में सात विकल्पों का इस्तेमाल किया और तेज गेंदबाजी विभाग में अनुभवहीनता के बावजूद ठाकुर ने गेंदबाजी नहीं की. शार्दुल ने कहा, 'मुझे हल्की चोट थी इसलिए मैंने कुछ मैच नहीं खेले, जब मैं वापस आया तो मैंने गेंदबाजी नहीं की क्योंकि मैं गेंदबाजी करने के लिए फिट नहीं था. लेकिन हां, अब मैं गेंदबाजी करने के लिए वापस आ गया हूं और उम्मीद है कि जब भी मुझे मौका मिलेगा मैं गेंद से अच्छा करूंगा.'

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए टीम इंडिया:

रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, केएल राहुल, केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव और जयदेव उनादकट.

 

Trending news