Cricketer Died: आईपीएल के बीच इस क्रिकेटर ने दुनिया को कहा अलविदा, क्रिकेट जगत में शोक की लहर
Advertisement
trendingNow11657929

Cricketer Died: आईपीएल के बीच इस क्रिकेटर ने दुनिया को कहा अलविदा, क्रिकेट जगत में शोक की लहर

IPL 2023: इन दिनों आईपीएल का खुमार फैंस के सिर चढ़कर बोल रहा है. आईपीएल में अभी तक हुए मुकाबले एक से बढ़कर एक रोमांचक रहे हैं. इस बीच क्रिकेट जगत के लिए एक बेहद ही मनहूस खबर सामने आई है. आईपीएल के बीच एक क्रिकेटर ने दुनिया को अलविदा कह दिया है. 

Cricketer Died: आईपीएल के बीच इस क्रिकेटर ने दुनिया को कहा अलविदा, क्रिकेट जगत में शोक की लहर

Cricketer Died: इन दिनों आईपीएल का खुमार फैंस के सिर चढ़कर बोल रहा है. आईपीएल में अभी तक हुए मुकाबले एक से बढ़कर एक रोमांचक रहे हैं. युवा खिलाड़ियों के साथ-साथ दिग्गजों ने भी इस सीजन में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है. इस बीच क्रिकेट जगत के लिए एक बेहद ही मनहूस खबर सामने आई है. आईपीएल के बीच एक क्रिकेटर ने दुनिया को अलविदा कह दिया है.

इस खिलाड़ी ने कहा दुनिया को अलविदा 

कार एक्सीडेंट में एक 20 साल के युवा क्रिकेटर ने दम तोड़ दिया है. यूके के स्‍केलमर्सडेल क्रिकेट क्‍लब से खेलने वाले क्रिस्‍टोफर ट्रोंप की सड़क दुर्घटना में मौत की खबर सुनकर क्रिकेट जगत स्तब्ध हो गया है. क्रिस्‍टोफर के पास ऑडी ए1 कार थी, जो पिछले सप्‍ताह शुक्रवार रात स्‍केलमर्सडेल में कोब्‍स ब्रो लेन के पास अनियंत्रित हो गई और पेड़ से जा टकराई. इसके बाद वह बुरी तरह जख्मी हो गए. हालांकि, तुरंत ही वहां आपातकालीन सेवाएं उपलब्ध कराई गईं लेकिन तब तक क्रिस्‍टोफर की मौत हो चुकी थी. 

क्लब ने जताया शोक

क्रिस्टोफर स्‍केलमर्सडेल क्रिकेट क्‍लब से पिछले 13 सालों से जुड़े हुए थे. उनकी अचानक मृत्यु पर क्लब ने भी शोक व्यक्त किया है. क्लब ने लिखा कि बहुत दुःख के साथ यह बताना पड़ रहा है कि शुक्रवार को हमारे बेटे क्रिस्टोफर की एक कार एक्सीडेंट में मौत हो गई. उन्होंने आगे लिखा कि क्रिस्टोफर पिछले 13 साल से क्लब के लिए खेलते आ रहे थे और वह काफी मनोरंजन करते थे. हम उनके कोच फिल, जो, जोनस और गिर्व्‍स का शुक्रिया अदा करना चाहते हैं, जिन्‍होंने उन्हें कोचिंग दी. 

परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की 

क्रिस्टोफर के क्लब ने परिवार के प्रति भी संवेदना विकट की है. उन्होंने लिखा कि हम उनके परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करते हैं. खासकर जेड, जूली, एंथनी और जोनाथन के लिए हैं. क्रिस को क्‍लब में सभी प्‍यार करते थे वो 20 की उम्र में न सिर्फ उभरता हुआ क्रिकेटर था बल्कि वह व्यव्हार में भी काफी अच्छा था. वो हमेशा हमारे दिलों में रहेगा और उसके चाहने वाले सभी लोगों को उसकी कमी भी खलेगी.

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर| आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी|

Trending news