VIDEO, पिच पर महिला की आवाज सुनना अच्छा लगता है : एबी डिविलियर्स
Advertisement

VIDEO, पिच पर महिला की आवाज सुनना अच्छा लगता है : एबी डिविलियर्स

एबी डिविलियर्स ने कहा, 'मैं महिला क्रिकेट का जबरदस्त फैन हूं और जिस तरह से पिछले कुछ समय से महिला क्रिकेट का विकास हुआ है वह प्रशंसनीय है.' 

एबी डिविलियर्स ने महिला क्रिकेट की प्रशंसा की (PIC : INSTAGRAM/vedakrishnamurthy7)

नई दिल्ली: पिछले एक साल में भारतीय महिला क्रिकेट ने अनेक बाधाओं को पार कर लोकप्रियता की ऊंची छलांग लगाई है. इस दौरान अनेक टूर्नामेंट्स आजोजित किए गए. सबसे महत्वपूर्ण बात महिला क्रिकेट मैचों को मुख्य ब्रॉडकास्टर्स ने टेलिकॉस्ट किया. यह महिला क्रिकेट के विकास के लिए एक बड़ा कदम था. इंग्लैंड में आयोजित आईसीसी वर्ल्ड कप के आयोजन ने इस खेल की लोकप्रियता में बेहद इजाफा किया. महिला क्रिकेट के दर्शकों की संख्या में भी इससे काफी बढ़ोतरी हुई. पुरुष क्रिकेटरों ने भी महिला क्रिकेट को फॉलो करना शुरू किया. कुछ क्रिकेटर पुरुष और महिला क्रिकेट सीरीज को तुलनात्म नजरिये से भी देखने लगे हैं.

  1. विराट कोहली की बेंगलुरु ने दिल्ली को छह विकेट से हराया
  2. डिविलियर्स ने 39 गेंदों पर 10 चौके और पांच छक्के उड़ाए
  3. एबी डिविलियर्स के नाबाद 90 रन की धुआंधार पारी खेली

वैश्विक स्तर पर महिला कमेंटेटर्स भी बड़ी संख्या में दिखाई देने लगी हैं. हाल ही में एबी डिविलियर्स 'हर इनिंग्स विद वेदा कृष्णा' टॉक शो में शामिल हुए. बेंगलुरु के इस धाकड़ बल्लेबाज ने महिला क्रिकेट की प्रशंसा की. 

डिविलियर्स ने महिला क्रिकेट के विकास पर खुशी जाहिर की. उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि, 'पिच पर किसी महिला की आवाज सुनना सुखद है. खासकर तब जब आपको यह पता हो कि महिला क्रिकेट के विषय की जानकार हैं और लीग के बारे में भी जानती हैं.'

उन्होंने कहा, 'मैं महिला क्रिकेट का जबरदस्त फैन हूं और जिस तरह से पिछले कुछ समय से महिला क्रिकेट का विकास हुआ है वह प्रशंसनीय है.' डिविलियर्स ने कहा कि अब समय आ गया है जब महिला क्रिकेट में भी स्टेडियमों में भारी भीड़ होनी चाहिए. उन्होंने क्लब क्रिकेट और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के बीच फर्क करते हुए कहा कि आज महिला क्रिकेट की क्वॉलिटी बेहतर हो रही है. 

डिविलियर्स ने महिला क्रिकेटरों के खेलने के स्टाइल पर भी बातचीत की. उन्होंने कहा, 'मैं उस भावना को समझ सकता हूं जब क्लब क्रिकेट में 10 लोग आपके मैच को देख रहे होते हैं. जबकि अंतरराष्ट्रीय मैचों में हजारों की संख्या में लोग मैच देखने आते हैं. मुझे लगता है कि महिला क्रिकेट में वो क्षमता है कि उनके मैचों को देखने के लिए स्टेडियम में भारी भीड़ हो.'

डिविलियर्स ने कहा, 'हम महिला क्रिकेट की बहुत-सी खिलाड़ियों के साथ मिलते-जुलते हैं. कुछ से तो हमारी दोस्ती भी है. हम हमेशा यही चाहते हैं कि वे अच्छा परफॉर्म करें. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मैं बहुत ज्यादा महिला क्रिकेटरों को नहीं जानता, लेकिन मैं सभी के मैच देखता हूं. मैं उन्हें चेहरों से और उनके खेलने के अंदाज से पहचानता हूं.' 

बेंगलुरु में ऐसे आया डिविलियर्स का तूफान, निकल गया दिल्ली का दम
एबी डिविलियर्स के नाबाद 90 रन की धुआंधार पारी के दम पर बेंगलुरु ने एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जा रहे इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें संस्करण के एक मैच में शनिवार (21 अप्रैल) को दिल्ली को छह विकेट से हरा दिया. दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट पर 174 रन का मजबूत स्कोर बनाया, जिसे बेंगलुरु ने 18 ओवर में चार विकेट पर 176 रन बनाकर हासिल कर लिया. एबी डिविलियर्स की इस शानदार पारी की तारीफ हर किसी ने की.

Trending news