VIDEO: भज्जी से बॉलिंग नहीं कराने के सवाल पर महेंद्र सिंह धोनी का करारा जवाब, कर दी सबकी बोलती बंद
Advertisement

VIDEO: भज्जी से बॉलिंग नहीं कराने के सवाल पर महेंद्र सिंह धोनी का करारा जवाब, कर दी सबकी बोलती बंद

महेंद्र सिंह धोनी ने इस सवाल का जवाब देते हुए कहा, ''आप जानते हैं कि मेरे घर में बहुत सी कारें और बाइक हैं, लेकिन मैं उन्हें एक साथ नही चला सकता.''

आईपीएल फाइनल में चेन्नई-हैदराबाद के बीच होगी कांटे की टक्कर (फाइल फोटो)

नई दिल्ली: आईपीएल 2018 की नीलामी के वक्त से ही चेन्नई टीम और उसके खिलाड़ी चर्चा का विषय रहे हैं. शेन वॉटसन, हरभजन सिंह, ड्वेन ब्रावो, कप्तान महेंद्र सिंह धोनी, अंबाती रायडू, इमरान ताहिर और रवींद्र जडेजा, ये सभी खिलाड़ी 30 की उम्र पार कर चुके हैं. टीम सलेक्शन के वक्त से ही इन खिलाड़ियों की फिटनेस और क्षमता को लेकर संदेह किया जाता रहा है, लेकिन चेन्नई ने इन सभी अशंकाओं को पीछे छोड़ते हुए आईपीएल 2018 के फाइनल में अपनी जगह बना ली है. अब रविवार (27 मई) को चेन्नई का मुकाबला फाइनल में हैदराबाद से होना है. 

  1. चेन्नई और हैदराबाद के बीच होना है आईपीएल फाइनल
  2. इस सीजन में हैदराबाद चेन्नई से तीन मैच हारी है
  3. चेन्नई 7वीं बार आईपीएल के फाइनल में पहुंची है

मैच से पहले शनिवार को महेंद्र सिंह धोनी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की और कई सवालों के जवाब भी दिए. मैच से पहले धोनी ने कहा, ''अनुभव मैटर करता है, लेकिन यह हमेशा मैटर नहीं करता. यह ऐसी चीज नहीं है जिसे रिप्लेस नहीं किया जा सकता. अच्छी बात यह है कि हमने इसे बेहतर ढंग से मैनेज किया है.''
 
बता दें कि क्वालीफायर 1 में चेन्नई ने हैदराबाद को मात दी थी. इस मैच में हरभजन सिंह प्लेइंग इलेवन में थे, लेकिन उन्होंने एक भी ओवर नहीं फेंका. इसको लेकर जब धोनी से सवाल किया गया तो उन्होंने अपने जवाब से सभी की बोलती बंद कर दी.

महेंद्र सिंह धोनी ने इस सवाल का जवाब देते हुए कहा, ''आप जानते हैं कि मेरे घर में बहुत सी कारें और बाइक हैं, लेकिन मैं उन्हें एक साथ नही चला सकता. ऐसे मौके आते हैं जब आपकी टीम में छह या सात गेंदबाज होते हैं. आपको परिस्थितियों के अनुसार चलना होता है. आपको देखना होता है कि कौन बल्लेबाजी कर रहा है और उसके सामने कैसा गेंदबाज होना चाहिए. मुझे नहीं लगता कि उस समय भज्जी को गेंद दी जानी चाहिए थी.''

बता दें कि ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह के 149 मैचों में, आईपीएल करियर में यह तीसरा मौका था, जब उन्होंने एक भी ओवर नहीं फेंका. हालांकि, कोच टाम मूडी आंकड़ों से कतई प्रभावित नहीं होते. वह कहते हैं, ''मैं उन एरिया की तरफ नहीं देख रहा हूं जहां चेन्नई को बेहतर करने की जरुरत है. हमें अपने ब्रांड ऑफ क्रिकेट पर फोकस करना है. अगर हम ऐसा कर पाते हैं तो हम प्रतियोगित में बढ़िया मुकाबला कर पाएंगे.''

फाइनल में पहुंची दोनों टीमों की इस संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेस में केन विलियमसन ने कहा, ''दोनों टीमों के पास जीतने का अच्छा मौका होगा. दोनों ही टीमें पूरे टूर्नामेंट में प्रतियोगी रही हैं.''

Trending news