Team India: सहवाग ने वकील की बेटी के साथ लिए थे 7 फेरे, अपनी ही रिश्तेदारी में शादी के लिए लड़ी जंग
Advertisement
trendingNow11685470

Team India: सहवाग ने वकील की बेटी के साथ लिए थे 7 फेरे, अपनी ही रिश्तेदारी में शादी के लिए लड़ी जंग

Virender Sehwag Personal Life: टीम इंडिया के पूर्व ओपनर वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) अपनी वाइफ आरती अहलावत (Aarti Ahlawat) से पहली बार तब मिले जब वह सिर्फ 7 साल के थे. आरती की बुआ की शादी सहवाग के कजिन से हुई थी, इस हिसाब से दोनों परिवार रिश्तों में बंध गए. आरती की बड़ी बहन ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वीरेंद्र सहवाग और आरती की शादी फैमिली में हुई. 

Team India: सहवाग ने वकील की बेटी के साथ लिए थे 7 फेरे, अपनी ही रिश्तेदारी में शादी के लिए लड़ी जंग

Virender Sehwag: टीम इंडिया के पूर्व ओपनर वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) अपनी वाइफ आरती अहलावत (Aarti Ahlawat) से पहली बार तब मिले जब वह सिर्फ 7 साल के थे. आरती की बुआ की शादी सहवाग के कजिन से हुई थी, इस हिसाब से दोनों परिवार रिश्तों में बंध गए. आरती की बड़ी बहन ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वीरेंद्र सहवाग और आरती की शादी फैमिली में हुई. ये लव मैरिज थी. हमारी बुआ (पापा की बहन) की शादी सहवाग की फैमिली में उनके कजिन से हुई थी. इस शादी के बाद वीरेंद्र और हमारी बुआ के बीच देवर-भाभी का रिश्ता हो गया. 

सहवाग ने वकील की बेटी के साथ लिए थे 7 फेरे

साल 2004 में सहवाग और आरती की शादी हुई. अब उनकी शादी को 19 साल हो चुके हैं. आरती और वीरेंद्र सहवाग दो बच्चों आर्यवीर और वेदांत के माता-पिता हैं. खास बात यह है कि सहवाग की शादी बीजेपी के पूर्व दिग्गज नेता अरुण जेटली के सरकारी बंगले में से हुई थी. सहवाग की वाइफ आरती दिल्ली के फेमस एडवोकेट सूरज सिंह अहलावत की बेटी हैं. कभी इस शादी के लिए सहवाग की फैमिली तैयार नहीं थी. 17 साल की दोस्ती को प्यार में बदलने में 14 साल लग गए थे. 2002 में सहवाग ने मजाक में आरती से शादी के लिए कहा, आरती ने बड़ी गंभीरता के साथ इसका जवाब दिया और शादी के लिए हां कर दी. ये बात खुद वीरू ने एक इंटरव्यू के दौरान बताई.

अपनी ही रिश्तेदारी में शादी के लिए लड़ी जंग

शादी के लिए वीरू तैयार थे, उधर आरती भी तैयार थीं. लेकिन सहवाग को अपने परिवार को मनाने में बहुत वक्त लग गया. एक इंटरव्यू में सहवाग ने कहा था कि, ‘हमारी फैमिली में क्लोज रिश्तेदारी में शादियां नहीं होती. हमारी शादी के लिए भी पेरेंट्स तैयार नहीं थे, थोड़ा वक्त लगा, लेकिन वो शादी के लिए तैयार हो गए. उनके लिए इस शादी को रजामंदी देना काफी कठिन रहा.’ आरती ने बताया कि हमारे घर में कई ऐसे लोग थे, जो इस शादी से खुश नहीं थे. ऐसा नहीं था कि वो केवल मेरे घर के ही लोग थे, वीरू के परिवार से भी कई लोग इस शादी से नाराज थे. लेकिन वीरू और आरती के रिश्ते के आगे परिवार ने हार मान ली और अप्रैल 2004 में दोनों ने शादी की. उनके दो बेटे आर्यवीर और वेदांत हैं.

Trending news