'खेलो भारत' के फाइनल मुकाबले आज, अमित शाह समेत शिरकत करेंगे ये दिग्गज
Advertisement

'खेलो भारत' के फाइनल मुकाबले आज, अमित शाह समेत शिरकत करेंगे ये दिग्गज

खेलो भारत 2018 की शुरुआत छह जुलाई को हुई थी.

भाजयुमो की राष्ट्रीय अध्यक्ष पूनम महाजन एक मैच से पहले टॉस फेंकती हुईं.

नई दिल्ली. भारतीय युवा जनता मोर्चा की ओर से आयोजित खेलो भारत 2018 के फाइनल मुकाबले बुधवार को तालकटोरा स्टेडियम में खेले जाएंगे. जहां भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ समेत अभिषेक बच्चन, फोगाट सिस्टर्स मौजूद रहेंगे.

दरअसल, इन खेलो भारत 2018 की शुरुआत छह जुलाई को हुई थी. जिसमें कबड्डी, कुश्ती, खो-खो, मलखंब और रस्साकशी में 27 राज्यों के 733 जिलों की 8834 टीमों के एक लाख युवाओं ने हिस्सा लिया था. इनमें से 40 टीमें सेमीफाइनल में पहुंची थीं और अब 20 टीमें फाइनल मैचों में खेलेंगी.

खेलो भारत के तहत देश के 27 राज्यों के 733 जिलों में खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं. इसमें कुल 8 हजार 834 टीमों ने भाग लिया. इनमें से 40 टीमें सेमीफाइनल मुकाबलों में भिड़ीं. अब दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में सेमीफाइनल में जीतकर निकली 20 टीमों के बीच फाइनल मैच हो रहा है.  

 भारतीय जनता युवा मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्ष पूनम महाजन, एक्टर अभिषेक बच्चन, मुक्केबाज विजेंदर सिंह,  बॉक्सर मैरी कॉम और रेसलर सुशील कुमार समेत खेल जगत के कई दिग्गज खिलाड़ी मौजूद रहेंगे.

Trending news