मेसी ने बताया कि उम्र के साथ उनके खेल में क्या खास बदलाव हुआ
Advertisement

मेसी ने बताया कि उम्र के साथ उनके खेल में क्या खास बदलाव हुआ

बार्सिलोना के स्टार फारवर्ड लियोनेल मेसी का कहना है कि जैसे-जैसे उनकी उम्र बढ़ रही है, उनका स्वार्थपन घट रहा है. मेसी का कहना है कि वह एक टीम के खिलाड़ी के रूप में विकसित हो रहे हैं.

लियोनल मेसी ने एक ही मैच में चैम्पियन्स लीग का 100 गोल दागा और अपने करियर का सबसे तेज गोल भी (फोटो : PTI)

बार्सिलोना : बार्सिलोना के स्टार फारवर्ड लियोनेल मेसी का कहना है कि जैसे-जैसे उनकी उम्र बढ़ रही है, उनका स्वार्थपन घट रहा है. मेसी का कहना है कि वह एक टीम के खिलाड़ी के रूप में विकसित हो रहे हैं. 'अमेरिका टीवी' को दिए बयान में मेसी ने कहा, "इससे पहले, मैं फुटबाल को अधिक से अधिक अपने पास रखकर खुद से कुछ कमाल करने की कोशिश में लगा रहता था."

  1. हाल ही में मेसी ने चैम्पियन्स लीग में 100वां गोल किया
  2. इसी मैच में करियर का सबसे तेज गोल भी किया था मेसी ने
  3. इस मैच में उन्होंने बार्सिलोना को चेल्सी के खिलाफ 3-0 से जिताया

मेसी ने कहा, "अब मैं एक टीम के खिलाड़ी के रूप में खेलने की कोशिश करता हूं. मैं अब अन्य खिलाड़ियों को फुटबाल पास करता हूं और कम स्वार्थी होने की कोशिश करता हूं. मैं अब भी मैदान पर उतना ही दौड़ता हूं, लेकिन अब दौड़ने का मकसद कुछ और होता है."

अर्जेटीना के 30 वर्षीय दिग्गज खिलाड़ी मेसी ने बुधवार को चेल्सी के खिलाफ खेले गए मैच में चैम्पियंस लीग में अपने करियर का 100वां गोल दागा था. इसके अलावा, वह स्पेनिश लीग में सबसे अधिक गोल करने वाले खिलाड़ी हैं. उन्होंने कुल 24 गोल किए हैं. 

प्रतिबंध के बावजूद रबाडा को टेस्ट टीम में शामिल किया दक्षिण अफ्रीका ने

हाल ही में मेसी ने चैंपियन्स लीग में अपने कुल गोल की संख्या 100 पर पहुंचाई है. मेसी ने बार्सिलोना और चेल्सी के बीच हुए मैच में यह कारनामा किया था जिसमें बार्सिलोना ने चेल्सी को 3-0 से करारी शिकस्त देकर उसकी क्वार्टर फाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को समाप्त किया. कैंप नोउ में बार्सिलोना के प्रशंसकों को मेसी से बड़ी उम्मीदें थी और उन्होंने उन्हें निराश नहीं किया. मेसी ने 129वें सेकेंड में ही गोल दागकर दर्शकों को जश्न मनाने का मौका दिया. इस प्रकार मेसी ने अपने करियर का सबसे तेज गोल किया. 

इसके बाद मेसी ने ओसमाने डेम्बेले की गोल करने में मदद की जिससे बार्सिलोना की बढ़त दोगुनी हो गयी. इस अर्जेंटीनी स्टार ने फिर चैंपियन्स लीग में अपने 123वें मैच में अपना 100वां गोल दागा. 

2014 की हार को भुलाकर 2018 वर्ल्कप पर निगाहें
मेसी के 2014 विश्व कप के जख्म शायद कभी नहीं भरेंगे, लेकिन उन्हें उम्मीद है कि 2018 में वह विश्व कप जीतने में कामयाब होंगे जो उनका हक बनता है. महानतम फुटबॉलरों में शुमार बार्सीलोना के मेस्सी विश्व कप 2014 फाइनल में जर्मनी के हाथों एक गोल से मिली हार को भुला नहीं सके हैं.

दुनिया ने देखा, लेकिन कप्तान ही नहीं देख पाए दिनेश कार्तिक का 'विनिंग सिक्स'

मेसी ने पिछले साल के आखिर में एक इंटरव्यू में कहा था, ‘मैं नहीं जानता कि वे जख्म कभी भरेंगे या नहीं. हमें इसके साथ ही जीना होगा. यह हमेशा हमारे साथ रहेंगे.  विश्व कप एक अच्छी और एक बुरी याद भी है.’ अर्जेंटीना को कोपा अमेरिका फाइनल में भी चिली ने हराया जिसके बाद यह सवाल उठने लगे कि राष्ट्रीय टीम के साथ मेस्सी अच्छा नहीं खेल पाते. उन्होंने खराब फॉर्म से जूझ रही अर्जेंटीना को विश्व कप 2018 मुख्य ड्रा में अकेले दम पर प्रवेश दिलाकर आलोचकों का मुंह बंद कर दिया.

फाइनल मैच के हीरो दिनेश कार्तिक ने जीत के बाद कुछ इस तरह दी प्रतिक्रिया

इक्वाडोर के खिलाफ करो या मरो के मुकाबले में मेस्सी की हैट्रिक के दम पर जीत दर्ज करके अर्जेंटीना विश्व कप में जगह बनाई थी. तब कोच जार्ज सम्पाओली ने कहा था कि मेसी फुटबॉल विश्व कप का हकदार है. मेसी ने इस बयान के बारे में पूछने पर कहा,‘‘ हां, मैंने इसके बारे में सुना और उन्होंने मुझसे भी ऐसा कहा उम्मीद है कि फुटबॉल मुझे एक विश्व कप देगा.’

(इनपुट आईएएनएस)

Trending news