चैम्पियंस ट्रॉफी: इंग्लैंड को 8 विकेट से रौंदकर पाकिस्तान फ़ाइनल में
Advertisement

चैम्पियंस ट्रॉफी: इंग्लैंड को 8 विकेट से रौंदकर पाकिस्तान फ़ाइनल में

सोफिया मैदान में आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को जीत के लिए 212 रनों का लक्ष्य दिया था.

Cricket Score ENG vs PAK: पाक के सलामी बल्लेबाज़ अज़हर अली (बाएं) ने 76 रन और फख़र ज़मान ने 57 रनों की पारी खेली. (फोटो : आईसीसी/ट्विटर)

कार्डिफ: आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में बुधवार (14 जून) को पाकिस्तान ने इंग्लैंड को आठ विकेट से रौंदकर फ़ाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है. पाकिस्तान की टीम ने दो विकेट खोकर 37.1 ओवर में ही इंग्लैंड के 212 रनों का लक्ष्य हासिल कर लिया. बाबर आज़म 38 रन (45 गेंद, 2 चौका, 1 छक्का) और मोहम्मद हफ़ीज़ 31 रन (21 गेंद, 3 चौका, 2 छक्का) बनाकर नाबाद लौटे. पाकिस्तान की ओर से सबसे अधिक 76 रनों का योगदान अज़हर अली ने दिया, जबकि फ़ख़र ज़मान ने 57 रनों की पारी खेली. इन दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 118 रनों की पार्टनरशिप ने पाकिस्तान की जीत को सुनिश्चित कर दिया. इंग्लैंड की ओर से जैक बाल (8 ओवर में 37 रन) और आदिल रशीद (10 ओवर में 54 रन) ने एक-एक विकेट लिया. 

WATCH : Live Cricket Score England vs Pakistan

इससे पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की पूरी टीम 49.5 ओवर में 211 रन पर ढेर हो गई. सबसे अधिक जो रूट ने 46 रनों का योगदान दिया, जबकि जानी बेयरस्टा और बेन स्टोक्स ने क्रमशः 43 और 34 रन बनाए. जैक बाल 5 गेंद में 2 रन बनाकर नाबाद रहे. पाकिस्तान की ओर से हसन अली सबसे किफायती गेंदबाज़ रहे. उन्होंने 10 ओवर में 3.50 की औसत से 35 रन देकर 3 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा, जबकि पहला एकदिवसीय मैच खेल रहे रुमान रईस और जुनैद खान ने दो-दो विकेट झटके.

पाकिस्तान की बल्लेबाज़ी
इंग्लैंड के लिए पहला विकेट मैच के 22वें ओवर की पहली गेंद पर आदिल रशीद ने हासिल किया. उन्होंने अपने चौथे ओवर की पहली ही गेंद पर 57 रन (58 गेंद, 7 चौका, 1 छक्का) बनाकर खेल रहे फख़र ज़मान को विकेट के पीछे जोस बटलर के हाथों स्टम्प आउट करवाया. ज़मान ने अज़हर अली (52 रन) के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 127 गेंद में 118 रनों की पार्टनरशिप की. इस वक़्त इंग्लैंड का कुल स्कोर 118 रन था.

पाकिस्तान को दूसरा झटका उस वक्त लगा जब उन्हें जीत के लिए सिर्फ 39 रन चाहिए थे. शतक की ओर तेज़ी से बढ़ रहे अज़हर अली को 33वें ओवर की दूसरी गेंद पर जैक बाल ने क्लीन बोल्ड कर दिया. अली ने 100 गेंद में 5 चौके और 1 छक्के की मदद से 76 रनों की पारी खेली. आउट होने से पहले अली (24 रन) ने बाबर (30 रन) के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 67 गेंद में 55 रनों की साझेदारी की.

पाकिस्तान में दो और इंग्लैंड में एक बदलाव 
पीठ में खिंचाव की समस्या के कारण मोहम्मद आमिर इस मैच के लिए पाकिस्तान टीम के साथ मैदान पर नहीं उतर सके. उनके स्थान पर अंतिम एकादश में रुमान रईस को शामिल किया गया है. इसके अलावा, फहीम अशरफ के स्थान पर टीम में शादाब खान को जगह मिली है. इंग्लैंड टीम के खिलाड़ी जेसन रॉय के स्थान पर अंतिम एकादश में जॉनी बेयरस्टा को शामिल किया गया है. 

इंग्लैंड की बल्लेबाज़ी
इससे पहले पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद ने इंग्लैंड के खिलाफ टॉस जीता और पहले फील्डिंग करने का फैसला किया. पाकिस्तान को पहले विकेट के लिए छठे ओवर तक का इंतजार करना पड़ा. जब इंग्लैंड का कुल स्कोर 34 रन था, सलामी बल्लेबाज एलेक्स हेल्स 13 रन (13 गेंद, 2 चौका) के निजी स्कोर पर रुमान की गेंद को बाबर आजम के हाथों में खेल बैठे. एलेक्स (13 रन) और बेयरस्टा (21 रन) के बीच में पहले विकेट के लिए 35 गेंद में 34 रनों की साझेदारी हुई.

17वें ओवर की तीसरी गेंद पर हसन अली ने पाकिस्तान को दूसरी कामयाबी दिलाई. उन्होंने जानी बेयरस्टा (43 रन, 57 गेंद, 4 चौका) को मोहम्मद हफीज के हाथों कैच आउट करवाया. दूसरे विकेट के लिए बेयरस्टा और रूट के बीच 64 गेंद में 46 रनों की साझेदारी हुई है. इसमें बेयरस्टा ने 22, जबकि रूट ने 24 रनों का योगदान दिया. जो रूट (46 रन, 56 गेंद, 2 चौका) के रूप में इंग्लैंड का तीसरा विकेट गिरा. उन्हें 28वें ओवर की तीसरी गेंद पर शादाब खान (छठा ओवर) ने विकेटकीपर कप्तान सरफराज अहमद के हाथों के हाथों कैच आउट करवाया. आउट होने से पहले रूट (22 रन) ने मोर्गन (25 रन) के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 66 गेंद में 48 रनों की साझेदारी की.

कप्तान ईयोन मोर्गन 53 गेंद में 4 चौके की मदद से 33 रन बनाकर पवेलियन लौटे. मोर्गन को तेज़ गेंदबाज़ हसन अली ने 32वें ओवर की चौथी गेंद पर जब इंग्लैंड का कुल स्कोर 141 रन था, चलता किया. चौथे विकेट के लिए मोर्गन ने स्टोक्स के साथ मिलकर 25 गेंद में 13 रनों की साझेदारी की. जोस बटलर (4 रन, 7 गेंद) को जुनैद खान ने विकेट की पीछे सरफराज के हाथों कैच आउट करवाकर पाकिस्तान को पांचवीं सफलता दिलाई. छठा विकेट भी जुनैद खान के नाम रहा. उन्होंने मोइन अली 11 रन (08 गेंद, 1 चौका) के निजी स्कोर पर पवेलियन की राह पकड़ाई. इस वक्त इंग्लैंड का कुल स्कोर 162 रन था. छठे विकेट के लिए मोइन (11 रन) और स्टोक्स (3 रन) के बीच 26 गेंद में 14 रनों की साझेदारी हुई.

आदिल रशीद 7 रन (13 गेंद) पर दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से रनआउट हुए. उन्हें 44वें ओवर की तीसरी गेंद पर हसन अली ने पवेलियन भेजा. हालांकि आउट होने से पहले रशीद (7 रन) और स्टोक्स (11 रन) के बीच सातवें विकेट के लिए 30 गेंद में 19 रनों की साझेदारी हुई. बेन स्टोक्स 33 रन (61 गेंद) पर हसन अली के तीसरे शिकार बने. 8वें विकेट के लिए स्टोक्स (12 रन) और प्लंकेट (5 रन) के बीच 25 गेंद में 20 रनों की साझेदारी हुई. अपने नौवें ओवर की 5वीं गेंद पर रईस ने लियाम प्लंकेट (9 रन, 14 गेंद, 1 चौका) के रूप में मैच का नौवां और अपना दूसरा विकेट हासिल किया. आखिरी विकेट के तौर पर मार्क वुड (3 रन, 5 गेंद) रन आउट होकर पवेलियन लौटे.

इंग्लैंड और पाकिस्तान ने एक बार भी नहीं जीता है ख़िताब 
इंग्लैंड और पाकिस्तान ने एक भी बार इस टूर्नामेंट में पर कब्जा नहीं जमाया है. 2004 और 2013 में इंग्लैंड फाइनल तक पहुंचा था, लेकिन उसे निराशा हाथ लगी. पाकिस्तान ने 1992 विश्व कप के सेमीफाइनल में इंग्लैंड को मात दी थी. वह इस जीत को एक बार फिर दोहराना चाहेगा.

टीमें इस प्रकार है:

इंग्लैंड : ईयोन मोर्गन (कप्तान), मोईन अली, जानी बेयरस्टा, जैक बाल, सैम बिलिंग्स, एलेक्स हेल्स, जोस बटलर, लियाम प्लंकेट, आदिल रशीद, जो रूट, जासन रे, बेन स्टोक्स, डेविड विले, क्रिस वोक्स, मार्क वुड, स्टीवन फिन

पाकिस्तान : सरफराज अहमद (कप्तान), अजहर अली, फखर जमान, बाबर आजम, मोहम्मद हफीज, शोएब मलिक, इमाद वसीम, रुमान रईस, शादाब खान, हसन अली, जुनैद खान

इंग्लैंड पारी :
जानी बेयरस्टा का हफीज बो अली 43 
एलेक्स हेल्स का बाबर बो रईस 13 
जो रूट का सरफराज बो शादाब 46 
ईयोन मोर्गन का सरफराज बो अली 33 
बेन स्टोक्स नाबाद 8 
जोस बटलर का सरफराज बो जुनैद 4 
मोइन अली का जमान बो जुनैद 11 
आदिल रशीद नाबाद 6 
लियाम प्लंकेट का अली बो रईस 9 
एम वुड रन आउट 3 
जैक बाल नाबाद 2 

अतिरिक्त : 6 रन, कुल योग : 49.5 ओवर में 211 रन, विकेट पतन : 1/34, 2/80, 3/128, 4/141, 5/148, 6/162, 7/181, 8/201, 9/206, 10/211

गेंदबाजी : जुनैद 8.5-0-42-2, रईस 9-0-44-2, वसीम 5-0-16-0, शादाब 9-0-40-1, अली 10-0-35-3, हफीज 8-0-33-0

पाकिस्तान पारी : 
अजहर अली बो बाल 76 
फखर जमान स्ट बटलर बो रशीद 57 
बाबर आजम नाबाद 38 
मोहम्मद हफीज नाबाद 31 

अतिरिक्त : 13 रन, कुल योग : 37.1 ओवर में दो विकेट पर 215 रन, 
विकेट पतन : 1/118, 2/173 

गेंदबाजी : वुड 8-1-37-0, बाल 8-0-37-1, स्टोक्स 3-1-0-38-0, प्लंकेट 6-0-33-0, रशीद 10-0-54-1, अली 2-0-15-0

Trending news