प्रतिबंध के बाद टेनिस स्टार मारिया शारापोवा का शानदार आगाज, PICS में देखिए कैसे रहे अंदाज
Advertisement
trendingNow1325640

प्रतिबंध के बाद टेनिस स्टार मारिया शारापोवा का शानदार आगाज, PICS में देखिए कैसे रहे अंदाज

रूस की दिग्गज टेनिस खिलाड़ी मारिया शारापोवा ने 15 माह के प्रतिबंध के बाद टेनिस कोर्ट पर शानदार वापसी की है. पूर्व शीर्ष वरीयता प्राप्त खिलाड़ी शारापोवा ने पोर्श ग्रां. प्री में बुधवार रात पहले दौर के मैच में जीत हासिल की. उन्होंने इटली की रॉबर्टा विंसी के 7-5, 6-3 से हराया. 

प्रतिबंध के बाद टेनिस स्टार मारिया शारापोवा का शानदार आगाज

स्टटगार्ट : रूस की दिग्गज टेनिस खिलाड़ी मारिया शारापोवा ने 15 माह के प्रतिबंध के बाद टेनिस कोर्ट पर शानदार वापसी की है. पूर्व शीर्ष वरीयता प्राप्त खिलाड़ी शारापोवा ने पोर्श ग्रां. प्री में बुधवार रात पहले दौर के मैच में जीत हासिल की. उन्होंने इटली की रॉबर्टा विंसी के 7-5, 6-3 से हराया. 

शारापोवा ने कहा, "मैं काफी लंबे समय से इसका इंतजार कर रही थी. यह दुनिया का सबसे अच्छा एहसास है. कोर्ट में जाने से पहले के कुछ सेकेंड का एहसास. मैंने टेनिस खेले बिना लंबा समय बिताया. मैं नहीं जानती थी कि मैं कब वापसी करूंगी."

शारापोवा ने कहा कि वह इस साल फ्रेंच ओपन और विंबलडन में हर हाल में खेलना चाहती हैं और इसके लिए उन्हें जो कुछ करना होगा करेंगी. 

शारापोवा ने कहा, "यहां हर कोई जानता है कि मैं किस प्रकार की प्रतिस्पर्धी हूं. मैं चीजों को हल्के में नहीं लेती. अगर मुझे मुख्य ड्रॉ में आने का अवसर मिलता है तो मैं उसे हाथ जाने नहीं दू्ंगी."

वापसी के बाद पहले ही टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने वाली शारापोवा का कहना है कि वह 'इन सबसे (आलोचनाओं-आपत्तियों से) कहीं ऊपर हैं' और अपने भविष्य पर ध्यान दे रही हैं.

बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, वर्तमान में स्टटगार्ट ओपन के जरिए 15 माह के प्रतिबंध के बाद टेनिस कोर्ट पर वापस लौटीं शारापोवा की पहली प्रतिद्वंद्वी इटली की रॉबर्टा विंसी ने सवाल खड़े किए थे.

तस्वीरों में देखिए शारापोवा ने कैसे बिताया वक्त 

 

Just a few more suitcases than my previous trips

A post shared by Maria Sharapova (@mariasharapova) on

 

Last little gym sweat

A post shared by Maria Sharapova (@mariasharapova) on

 

Birthday morning filled with so much . 30, but still a little girl when I receive hand written cards and wrapped 's.

A post shared by Maria Sharapova (@mariasharapova) on

 

Just a few more days!!

A post shared by Maria Sharapova (@mariasharapova) on

 

Monday fun day

A post shared by Maria Sharapova (@mariasharapova) on

 

Always somewhere near the water

A post shared by Maria Sharapova (@mariasharapova) on

 

From the red clay to the sand dunes. Saturday was lit!

A post shared by Maria Sharapova (@mariasharapova) on

 

Mood

A post shared by Maria Sharapova (@mariasharapova) on

 

Getting smoky eye and sleek hair ready for a night with @evianwater H&M @jilliandempsey + Derek

A post shared by Maria Sharapova (@mariasharapova) on

 

#FitnessFriday Everyday

A post shared by Maria Sharapova (@mariasharapova) on

मारिया शारापोवा स्टुटगार्ट क्लेकोर्ट टूर्नामेंट से वापसी कर चुकी हैं. लेकिन कनाडा की स्टार प्लेयर यूजिनी बुकार्ड इससे बेहद खफा हैं. उन्होंने रूसी सुंदरी शारापोवा को 'चीटर' कहते हुए उन पर जीवनभर के लिए टेनिस खेलने पर प्रतिबंध की सलाह दे डाली है. प्रतिबंधित दवा लेने के कारण 30 वर्षीय शारापोवा पर दो साल का प्रतिबंध लगाया गया था, जिसे बाद में 15 महीने का कर दिया गया था. वापसी के बाद शारापोवा स्टुटगार्ट ग्रांप्री के दूसरे दौर में पहुंच चुकी हैं.

कहा, सच्चे खिलाड़ियों के लिए बुरा हुआ

बुकार्ड ने शारापोवा की वापसी को लेकर टीआरटी वर्ल्ड के साथ एक साक्षात्कार में कहा, 'मुझे नहीं लगता कि यह सही है, वह (शारापोवा) एक धोखेबाज है, और मुझे नहीं लगता कि किसी धोखेबाज को फिर से खेलने की अनुमति दी जानी चाहिए. वैसे खिलाड़ियों के लिए बहुत बुरा हुए जो सही तरीके से खेलते हैं और सच्चे हैं.' उन्होंने आगे कहा, 'डब्ल्यूटीए (वुमंस टेनिस एसोसिएशन) के इस फैसले से युवा बच्चों में गलत संदेश गया है- धोखा करो और हम खुली बाहों से आपकी वापसी का स्वागत करेंगे.'

शारापोवा ने अपने प्रदर्शन से दिया जवाब

वाइल्ड कार्ड प्रवेशधारी शारापोवा ने स्टुटगार्ट ग्रांप्री के पहले दौर में इटली की रॉबर्टा विंसी को 7-5, 6-3 से मात देकर अपनी आलोचनाओं का जवाब दिया है. शारापोवा ने कहा कि इन नकारात्मक प्रतिक्रियाओं का उन पर कोई असर नहीं पड़ने वाला है. वे पिछले साल 2016 के ऑस्ट्रेलियाई ओपन के दौरान हुए परीक्षण में मेलडोनियम प्रतिबंधित पदार्थ में पॉजिटिव पाई गई थीं.

फ्रेंच ओपन में भाग लेने पर फैसला 16 मई को

पूर्व नंबर एक शारापोवा फ्रेंच ओपन का हिस्सा बन पाएंगी या नहीं, इसका फैसला 16 मई को टूर्नामेंट के लिए वाइल्ड कार्ड की घोषणा के साथ होगा. फ्रेंच ओपन के आयोजकों ने बताया कि 28 मई से 11 जून तक चलने वाले ग्रैंड स्लैम के लिए 16 मई को वाइल्ड कार्ड की घोषणा की जाएगी और तभी शारापोवा के भाग्य का भी फैसला होगा.

Trending news