PICS: पहली बार भारत आए बॉक्सर माइक टाइसन, कुछ यूं हुआ स्वागत
Advertisement

PICS: पहली बार भारत आए बॉक्सर माइक टाइसन, कुछ यूं हुआ स्वागत

लीग के पहले सत्र में कई देशों की आठ टीमों के बीच प्रतिस्पर्धा होगी. आयोजकों ने बताया कि हर टीम में नौ फाइटर होंगे जिसमें से दो महिला होंगी.

कुमिते-1 लीग लॉन्च करने भारत आए हैं माइक टाइसन (PIC : ANI)

मुंबई: विश्व भर से अपने मजबूत मुक्कों का लोहा मनवाने वाले अमेरिका के पूर्व हेवीवेट मुक्केबाज माइक टाइसन भारत में पहली मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स लीग-कुमिते-1 लीग को लॉन्च करने के लिए पहुंच चुके हैं. मुंबई एयरपोर्ट पर माइक टाइसन का जोर-शोर से स्वागत किया गया. 

इस लीग की पहल मोहमेदाली बुधवानी ने की, जिसका प्रचार भारत की टोयम इंडस्ट्रीज द्वारा किया गया है. इस लीग को अखिल भारतीय मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स महासंघ (एआईएमएमएएफ) का समर्थन भी प्राप्त है. 

इस लीग के तहत पहली बार एमएमए प्रतियोगिता में विभिन्न टीमें अपने देश का प्रतिनिधित्व करेंगी. इसमें भारतीय टीम का पहला मुकाबला संयुक्त अरब अमीरात से होगा. इस लीग से जुड़े दिग्गज मुक्केबाज टाइसन 29 सितम्बर को लीग के लॉनच के लिए भारत पहुंच चुके हैं. इस लीग का आयोजन मुंबई के वर्ली में एनएससीआई डोमे में होगा. 

fallback

कुमिते-1 लीग के संस्थापक बुधवानी ने कहा था, "मैं कुमिते-1 लीग के लिए भारत में विश्व के दिग्गज मुक्केबाज माइक टाइसन का मेजबान बनकर बेहद खुश हूं. एमएमए के इतिहास में पहली बार हम टीम प्रारूप में एक लीग का आयोजन कर रहे हैं. मेरा मानना है कि मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स में भारत में एक लोकप्रिय खेल के रूप में स्थापित होने की क्षमता है. एमएमए संघों की मदद से हम ग्रासरूट स्तर पर प्रतिभाओं की खोज करेंगे." 

fallback

माइक टाइसन ने कहा था, "मैं पहली बार भारत आ रहा हूं और कुमिते-1 लीग से जुड़कर बेहद खुश हूं. जब पहली बार बुधवानी ने मुझसे संपर्क किया था, तो इस लीग को लेकर उनकी सोच ने मुझे इससे जुड़ने के लिए तैयार किया. मैं लांच के लिए भारत आऊंगा और भारत में अपने प्रशंसकों से मिलने के लिए उत्साहित हूं."

लीग के पहले सत्र में कई देशों की आठ टीमों के बीच प्रतिस्पर्धा होगी. आयोजकों ने बताया कि हर टीम में नौ फाइटर होंगे जिसमें से दो महिला होंगी.

Trending news