न्यू जीलैंड दौरे के लिये पाकिस्तान टीम में शामिल हुआ दागी गेंदबाज
Advertisement

न्यू जीलैंड दौरे के लिये पाकिस्तान टीम में शामिल हुआ दागी गेंदबाज

स्पॉट फिक्सिंग मामले में कलंकित तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने न्यू जीलैंड के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज के लिये पाकिस्तान क्रिकेट टीम में वापसी की है।

न्यू जीलैंड दौरे के लिये पाकिस्तान टीम में शामिल हुआ दागी गेंदबाज

कराची : स्पॉट फिक्सिंग मामले में कलंकित तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने न्यू जीलैंड के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज के लिये पाकिस्तान क्रिकेट टीम में वापसी की है।

2010 के इंग्लैंड दौरे पर स्पॉट फिक्सिंग मामले में पांच साल का प्रतिबंध और जेल काट चुके आमिर की टीम में वापसी तय थी चूंकि उन्हें राष्ट्रीय शिविर में जगह दी गई थी। मुख्य चयनकर्ता हारून रशीद ने कहा, 'हमने आमिर को न्यू जीलैंड दौरे के लिये टीम में चुना है क्योंकि उसने काफी मेहनत की है और वापसी के लिये प्रतिबद्धता जताई है।' 

उन्होंने कहा कि उसकी वापसी न्यू जीलैंड दौरे के लिये वीजा और मंजूरी मिलने पर निर्भर होगी। यदि उसके यात्रा के दस्तावेजों में दिक्कत हुई तो वह दौरे पर नहीं जा सकेगा। ऐसे में टी-20 टीम में उसकी जगह मोहम्मद इरफान लेगा जिसे बाहर रखा गया है क्योंकि हम उसे ब्रेक देना चाहते हैं।'

Trending news