टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) में गोल्ड मेडल (Gold Medal) जीतने वाले नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) की बयोपिक (Biopic) की पेशकश की जा चुकी है, लेकिन खुद नीरज क्या चाहते हैं.
Trending Photos
नई दिल्ली: भारत की तरफ से टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड जीतने वाले नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) का कहना है कि वो अपनी जिंदगी को पर्दे पर उतारे जाने से पहले कुछ और पदक जीतना चाहते हैं क्योंकि इससे उनकी फिल्म का हिट होना निश्चित हो जाएगा.
जब से हरियाणा के भाला फेंक एथलीट नीरज चोपड़ा ने ट्रैक एवं फील्ड इवेंट में देश को पहला ओलंपिक गोल्ड मेडल दिलाया है, तब से उनके जीवन पर फिल्म बनाये जाने को लेकर बातें चल रही हैं और उनसे पूछा जा रहा है कि स्क्रीन पर उनका किरदार कौन अच्छी तरह निभा सकता है, लेकिन चोपड़ा का कहना है कि उनकी तरजीह अब भी खेल ही है.
नीरज चोपड़ा ने ‘टाइम्स नाऊ समिट 2021’ में कहा, ‘मुझे फिल्म के लिए पेशकश की जा चुकी है लेकिन मुझे लगता है कि जो मैंने हासिल किया है, वह अभी महज शुरूआत ही है. यह मेरा पहला ओलंपिक था. मैं और मेडल जीतना चाहता हूं. मैं नहीं चाहता कि मूवी फ्लॉप हो जाए.’
'गोल्डन ब्वॉय' नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने कहा, ‘अगर मैं और मेडल जीत सकता हूं तो मुझे लगता है कि फिर फिल्म हिट होगी. इस समय मेरा पूरा ध्यान खेलों पर है, मैंने बॉलीवुड के बारे में नहीं सोचा है.’
भारतीय हॉकी प्लेयर और ऐतिहासिक ओलंपिक ब्रॉन्ज मेडल विनिंग टीम के गोलकीपर पीआर श्रीजेश (PR Sreejesh) ने भी खुलासा किया कि उन्हें भी उनके जीवन पर आधारित फिल्म की पेशकश हो चुकी है. उन्होंने कहा, ‘हां, मुझे भी ‘बायोपिक’ के लिए पेशकश हुई थी और बातचीत चल रही है.’