Neeraj Chopra : आज मैदान में उतरेंगे 'गोल्डन बॉय' नीरज चोपड़ा, खेलेंगे क्वॉलिफिकेशन मैच; इतने बजे होगा शुरू
Advertisement
trendingNow12370080

Neeraj Chopra : आज मैदान में उतरेंगे 'गोल्डन बॉय' नीरज चोपड़ा, खेलेंगे क्वॉलिफिकेशन मैच; इतने बजे होगा शुरू

Neeraj Chopra Paris Olympics Schedule: भारत के स्टार एथलीट नीरज चोपड़ा आज (6 अगस्त) पेरिस ओलंपिक में एक्शन में नजर आएंगे. उनसे पूरे देश को टोक्यो की तरह ही इस बार भी गोल्ड मेडल की उम्मीदें हैं. हालांकि, आज उनका पुरुषों के भाला फेंक इवेंट में क्वालिफिकेशन राउंड है.

Neeraj Chopra : आज मैदान में उतरेंगे 'गोल्डन बॉय' नीरज चोपड़ा, खेलेंगे क्वॉलिफिकेशन मैच; इतने बजे होगा शुरू

Neeraj Chopra Today Match Timings : भारत के स्टार एथलीट नीरज चोपड़ा आज (6 अगस्त) पेरिस ओलंपिक में एक्शन में नजर आएंगे. उनसे पूरे देश को टोक्यो की तरह ही इस बार भी गोल्ड मेडल की उम्मीदें हैं. हालांकि, आज उनका पुरुषों के भाला फेंक इवेंट में क्वालिफिकेशन राउंड है. नीरज चोपड़ा के साथी किशोर जेना भी इस कॉलिफिकेशन राउंड का हिस्सा होंगे. इनके अलावा रेसलर विनेश फोगाट पर भी आज नजरें रहने वाली हैं, जो पहली बार इस ओलंपिक में रिंग में उतरेंगी. भारतीय हॉकी टीम भी आज सेमीफाइनल मुकाबले में जर्मनी के सामने होगी. आइए एक नजर डालते हैं भारत के आज के पूरे शेड्यूल पर और नीरज चोपड़ा को फाइनल के लिए क्वालीफाई करने के लिए कितनी दूर भाला फेंकना होगा, ये भी जान लेते हैं.

फाइनल के लिए इतनी दूर फेंकना होगा भाला

टोक्यो की तरह ही पेरिस में भी भारत का परचम लहराने के लिए नीरज चोपड़ा तैयार हैं. एक नई उम्मीद के साथ आज वह एक्शन में नजर आएंगे, जहां हमवतम किशोर कुमार जेना भी उनके साथ होंगे. दोनों भारतीय एथलीट पुरुषों के भाला फेंक में क्वालीफिकेशन के साथ अपने अभियान की शुरुआत करेंगे और फाइनल में जगह बनाने उतरेंगे. जो एथलीट 84 मीटर के क्वालीफिकेशन मार्क (Q) को पार कर लेगा वो सीधा फाइनल में पहुंच जाएगा. या फिर फाइनल में जगह बनाने के लिए टॉप-12 में रहना जरूरी है.

भारत का आज का शेड्यूल

दोपहर 1:30 बजे, टेबल टेनिस में पुरुष टीम, भारत के हरमीत देसाई, मानव विकास ठक्कर और शरत कमल राउंड ऑफ 16 में भाग लेंगे.

दोपहर 1:50 बजे, एथलेटिक्स में पुरुषों के भाला फेंक क्वालिफिकेशन में ग्रुप ए में भारत के किशोर कुमार जेना भाग लेंगे.

दोपहर 2:30 बजे से, कुश्ती में महिलाओं की फ्रीस्टाइल 68 किलो वर्ग में निशा दाहिया का रेपेचेज मुकाबला होगा. (यह तभी होगा जब वह फाइनलिस्ट से हार जाती हैं)

दोपहर 2:50 बजे, एथलेटिक्स में महिलाओं की 400 मीटर रेपेचेज राउंड में किरण पहल भाग लेंगी.

दोपहर 3:00 बजे, कुश्ती में महिलाओं की फ्रीस्टाइल 50 किलो वर्ग में विनेश फोगाट का मुकाबला राउंड ऑफ 16 में होगा.

दोपहर 3:20 बजे, एथलेटिक्स में पुरुषों की भाला फेंक की क्वालिफिकेशन में ग्रुप बी में स्टार खिलाड़ी नीरज चोपड़ा भाग लेंगे.

दोपहर 4:20 बजे, अगर विनेश फोगाट क्वालीफाई करती हैं तो महिलाओं की फ्रीस्टाइल 50 किलोग्राम वर्ग में वह क्वार्टर फाइनल में उतरेंगी. यदि वह जीतती हैं तो उन्हें शाम 10:25 बजे से सेमीफाइनल में खेलना होगा.

शाम 6:13 बजे, नेत्रा कुमानन, महिलाओं की डिंगी आईएलसीए6 वर्ग में मेडल रेस में हिस्सा लेंगी (यदि क्वालीफाई करती हैं)

शाम 7:13 बजे, पुरुषों की डिंगी आईएलसीए7 वर्ग में विष्णु सरवनन मेडल रेस में भाग लेंगे (यदि क्वालीफाई करते हैं)

रात 10:30 बजे, भारतीय पुरुष हॉकी टीम जर्मनी के खिलाफ सेमीफाइनल मैच खेलेगी.

Trending news