भारत-साउथ अफ्रीका धर्मशाला टी20 के दौरान नहीं परोसी जाएगी शराब
Advertisement

भारत-साउथ अफ्रीका धर्मशाला टी20 के दौरान नहीं परोसी जाएगी शराब

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच यहां होने वाले टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच के दौरान स्टेडियम में वीआईपी और अतिथियों को शराब नहीं परोसी जाएगी क्योंकि यह मैच महात्मा गांधी की जयंती के दिन खेला जाएगा।

धर्मशाला : भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच यहां होने वाले टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच के दौरान स्टेडियम में वीआईपी और अतिथियों को शराब नहीं परोसी जाएगी क्योंकि यह मैच महात्मा गांधी की जयंती के दिन खेला जाएगा।

कांगड़ा के डीसी रितेश चौहान ने इस संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि यह मैच ‘राष्ट्रपिता’ महात्मा गांधी के जन्मदिवस के दिन होगा इसलिए पूरे देश में ‘ड्राई डे’ रहेगा।

चौहान ने कहा, भारत दक्षिण अफ्रीका टी20 मुकाबले का आयोजन कर रहे अधिकारियों को भी सूचित कर दिया गया है कि दो अक्तूबर को सार्वजनिक स्थानों पर शराब परोसने पर प्रतिबंध है। एचपीसीए स्टेडियम में खेला जाने वाला यह मैच महात्मा गांधी-नेल्सन मंडेला श्रृंखला का पहला मैच है।

 

Trending news