सरिता देवी पर प्रतिबंध के खिलाफ कोई अपील नहीं की: बाक्सिंग इंडिया
Advertisement
trendingNow1243774

सरिता देवी पर प्रतिबंध के खिलाफ कोई अपील नहीं की: बाक्सिंग इंडिया

बाक्सिंग इंडिया ने सोमवार को दिल्ली उच्च न्यायालय को बताया कि दक्षिण कोरिया के इंचियोन में एशियाई खेलों में कांस्य पदक स्वीकार नहीं करने के लिये मुक्केबाज लैशराम सरिता देवी पर लगाये गये अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी संघ (आइबा) के प्रतिबंध के खिलाफ वह अपील नहीं कर सकता है।

सरिता देवी पर प्रतिबंध के खिलाफ कोई अपील नहीं की: बाक्सिंग इंडिया

नई दिल्ली : बाक्सिंग इंडिया ने सोमवार को दिल्ली उच्च न्यायालय को बताया कि दक्षिण कोरिया के इंचियोन में एशियाई खेलों में कांस्य पदक स्वीकार नहीं करने के लिये मुक्केबाज लैशराम सरिता देवी पर लगाये गये अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी संघ (आइबा) के प्रतिबंध के खिलाफ वह अपील नहीं कर सकता है।

मुख्य न्यायधीश जी रोहिणी और न्यायमूर्ति राजीव सहाय की पीठ को बताया गया, ‘‘भारतीय महिला मुक्केबाज लैशराम सरिता देवी को निलंबित करने के लिये अनुशासनात्मक संस्था (आइबा) के फैसले के लिये कोई अपील नहीं की जा सकती है।’’ अदालत ने आइबा के अनुशासनात्मक आयोग के फैसले को चुनौती देने वाली याचिका की सुनवाई करते हुए पिछले साल 24 दिसंबर को बाक्सिंग इंडिया से जवाब मांगा था।

Trending news