जहां लग रही प्‍लेयर्स की 'शतरंज की बाजी', वहां बैंक का सबसे बड़ा लुटेरा गेस्‍ट के रूप में हुआ आमंत्रित!
Advertisement
trendingNow11073378

जहां लग रही प्‍लेयर्स की 'शतरंज की बाजी', वहां बैंक का सबसे बड़ा लुटेरा गेस्‍ट के रूप में हुआ आमंत्रित!

टाटा स्टील चेस टूर्नामेंट विवादों में घिर गया है. नॉर्वे में चल रहे इस टूर्नामेंट के ब्रॉडकास्टर द्वारा कुख्यात बैंक लुटेरे को बतौर गेस्ट आमंत्रित करने को लेकर बवाल मचा हुआ है. इस लुटेरे ने नॉर्वे के इतिहास की सबसे बड़ी बैंक डकैती को अंजाम दिया था. 

फोटो: ट्विटर

ओस्लो: नॉर्वे (Norway) के विज्क आन जी में खेला जा रहा टाटा स्टील चेस टूर्नामेंट (Tata Steel Chess Tournament) विवादों में घिर गया है. इसकी वजह है इवेंट के ब्रॉडकास्टर द्वारा नॉर्वे के कुख्यात बैंक लुटेरे डेविड टोस्का (Norway’s Most Infamous Bank Robber, David Toska) को बतौर गेस्ट आमंत्रित करना. बता दें कि नॉर्वे में इस टूर्नामेंट को सम्मान की नजरों से देखा जाता है, लेकिन इस घटना के बाद से उसकी आलोचना हो रही है. 30 जनवरी तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में दुनिया के नंबर वन खिलाड़ी मैग्नस कार्लसन (Magnus Carlsen) सहित नामी-गिरामी खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं.

  1. नॉर्वे में आयोजित हो रही है प्रतियोगिता
  2. 30 जनवरी तक चलेगा टूर्नामेंट
  3. कई नामी खिलाड़ी ले रहे हैं भाग  

हस्तियों को आमंत्रित करने की परंपरा

वेबसाइट ‘चेस24’ की रिपोर्ट के मुताबिक, शतरंज प्रतियोगिता के दौरान नॉर्वेजियन टीवी पर मशहूर हस्तियों को मेहमानों के रूप में आमंत्रित करने की परंपरा है, लेकिन डेविड टोस्का को बुलाने का फैसला किसी के गले नहीं उतरा. 2004 में स्टवान्गर में हुई नोकास बैंक डकैती का मास्टरमाइंड टोस्का ही था. इस नॉर्वे के इतिहास में सबसे बड़ी बैंक डकैती कहा जाता है. टोस्का को 20 साल की सजा हुई थी, लेकिन 13 साल की सजा काटने के बाद 2018 में उसकी रिहाई हो गई. फिलहाल वह अपनी बेटी के साथ रहता है और एक प्रोग्रामर की नौकरी करता है.

ये भी पढ़ें -गावस्कर बोले- रोहित शर्मा को नहीं बनाना चाहिए टेस्ट का कप्तान, बताई ये चौंकाने वाली वजह

Chess का दीवाना है कुख्यात लुटेरा 

टोस्का को टीवी2 के टाटा स्टील शतरंज प्रसारण के दौरान एक अतिथि के रूप में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया था. ब्रॉडकास्टर के इस विवादास्पद कदम के कुछ ही घंटे बाद एक प्रायोजक ने टूर्नामेंट से हाथ खींच लिया. यह कुख्तात बैंक लुटेरा शतरंज का बहुत बड़ा प्रशंसक है और किसी ज़माने में एक प्रतिभाशाली खिलाड़ी के रूप में जाना जाता था. अपराधी बनने से पहले वह नॉर्वेजियन अंडर -14 चैंपियनशिप में चौथे स्थान पर रहा था. इतना ही नहीं, प्रसिद्ध शतरंज खिलाड़ी कार्लसन की सफलता से प्रेरित होकर जेल में एक बार फिर वह चेस खेलना शुरू किया. 2018 में अपनी रिहाई के बाद उसे ओस्लो के बाहर होविक में 2019 फिशर रैंडम वर्ल्ड चैंपियनशिप के आयोजन स्थल पर देखा गया था. 

पुलिसकर्मी ने जताई नाराजगी 

वहीं, ब्रॉडकास्टिंग टीम ने खेल संपादक वेगर जेनसेन हेगन के हवाले से बताया कि शो के लिए कुख्यात लुटेरे को बुलाने का निर्णय कई लोगों से प्रतिक्रिया प्राप्त करने के बाद लिया गया था. उधर, कुख्यात बैंक डकैती के दौरान मौके पर मौजूद एक पुलिसकर्मी को जब यह पता चला तो वो काफी निराश हो गया. पुलिसकर्मी, एरिक हैलैंड ने कहा, ‘मैं आश्चर्यचकित हूं कि मीडिया एक कुख्यात अपराधी को इतना सम्मान दे रहा है. मेरा मानना है कि उसकी प्रसिद्धि गंभीर अपराधों के कारण आई है, मेरी राय में यह मूर्खतापूर्ण महिमामंडन है’.

 

Trending news