Paris Olympics 2024: धीरज और अंकिता की जोड़ी का कमाल, तीरंदाजी के क्वार्टर फाइनल में पहुंची
Advertisement
trendingNow12364781

Paris Olympics 2024: धीरज और अंकिता की जोड़ी का कमाल, तीरंदाजी के क्वार्टर फाइनल में पहुंची

Paris Olympics 2024: धीरज और अंकिता की मिश्रित जोड़ी तीरंदाजी के क्वार्टर फाइनल में पहुंची है. भारत के धीरज बोम्मादेवरा और अंकिता भकत की मिश्रित युगल तीरंदाजी जोड़ी ने पेरिस ओलंपिक के प्री-क्वार्टर फाइनल में शुक्रवार को इंडोनेशिया की डायनंदा चोइरुनिसा और आरिफ पंगेस्तु की जोड़ी को 5-1 से शिकस्त दी. 

Paris Olympics 2024: धीरज और अंकिता की जोड़ी का कमाल, तीरंदाजी के क्वार्टर फाइनल में पहुंची

Paris Olympics 2024: धीरज और अंकिता की मिश्रित जोड़ी तीरंदाजी के क्वार्टर फाइनल में पहुंची है. भारत के धीरज बोम्मादेवरा और अंकिता भकत की मिश्रित युगल तीरंदाजी जोड़ी ने पेरिस ओलंपिक के प्री-क्वार्टर फाइनल में शुक्रवार को इंडोनेशिया की डायनंदा चोइरुनिसा और आरिफ पंगेस्तु की जोड़ी को 5-1 से शिकस्त दी. 

धीरज और अंकिता की जोड़ी का कमाल

क्वालीफिकेशन दौर में पांचवें स्थान पर रहने वाली भारतीय जोड़ी ने पहले सेट को 37-36 से जीतने के बाद दूसरा सेट 38-38 से बराबर किया. तीसरे सेट में अंकिता के दोनों निशाने 10 अंक पर लगे जिससे भारत ने 12वीं वरीयता प्राप्त जोड़ी के खिलाफ 38-37 से जीत के साथ मैच अपने नाम कर लिया.

तूलिका मान पहले दौर में हार के साथ बाहर

इसके अलावा भारतीय जूड़ो खिलाड़ी तूलिका मान पेरिस ओलंपिक की महिलाओं की 78 किग्रा से अधिक स्पर्धा के पहले दौर में लंदन ओलंपिक की चैंपियन क्यूबा की इडेलिस ओर्टिज के खिलाफ शिकस्त के साथ बाहर हो गईं. राष्ट्रमंडल खेल 2022 की रजत पदक विजेता दिल्ली की 22 साल की तूलिका को क्यूबा की खिलाड़ी के खिलाफ इप्पोन से 0-10 से शिकस्त का सामना करना पड़ा. क्यूबा की खिलाड़ी के नाम चार ओलंपिक पदक हैं, जिसमें एक स्वर्ण, दो रजत और एक कांस्य पदक शामिल हैं. ओर्टिज के खिलाफ तूलिका सिर्फ 28 सेकेंड की मुकाबले में टिक सकीं. तूलिका की हार के साथ जूडो में भारत का अभियान खत्म हो गया, क्योंकि वह पेरिस खेलों में इस प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाली एकमात्र खिलाड़ी थीं. इप्पोन दांव में जुडो खिलाड़ी अपने विरोधी को मैट पर काफी ताकत और गति से उसकी पीठ के बल गिराता है. इप्पोन तब दिया गया है जब कोई खिलाड़ी विरोधी को 20 सेकेंड तक अपनी गिरफ्त में रखता है या फिर विरोधी खिलाड़ी हार मान लेता है.

Trending news