IPL Preview: दिल्ली-पंजाब शुरुआती मैच हारने के बाद आज जीत से चाहेंगे वापसी
Advertisement

IPL Preview: दिल्ली-पंजाब शुरुआती मैच हारने के बाद आज जीत से चाहेंगे वापसी

अपने-अपने शुरुआती मैच हारने के बाद दिल्ली डेयरडेविल्स और किंग्स इलेवन पंजाब आईपीएल के मैच में कल जीत के साथ वापसी करना चाहेंगे। पिछले सत्र में सबसे नीचे की टीमों में रहे दिल्ली और पंजाब को सकारात्मक शुरुआत की उम्मीद थी लेकिन उन्हें क्रमश: कोलकाता नाइट राइडर्स और गुजरात लायंस ने हराया। दिल्ली 2015 सत्र में सातवें स्थान पर रहा था और इस बार सही संयोजन के साथ जीत की राह पर लौटना चाहेगा। चैम्पियंस लीग टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट के लिये दो बार क्वालीफाई कर चुके डेयरडेविल्स के पास भारत के अंडर 19 कोच राहुल द्रविड़ जैसा मेंटर और पैडी उपटन जैसा कोच है। 

IPL Preview: दिल्ली-पंजाब शुरुआती मैच हारने के बाद आज जीत से चाहेंगे वापसी

नई दिल्ली : अपने-अपने शुरुआती मैच हारने के बाद दिल्ली डेयरडेविल्स और किंग्स इलेवन पंजाब आईपीएल के मैच में कल जीत के साथ वापसी करना चाहेंगे। पिछले सत्र में सबसे नीचे की टीमों में रहे दिल्ली और पंजाब को सकारात्मक शुरुआत की उम्मीद थी लेकिन उन्हें क्रमश: कोलकाता नाइट राइडर्स और गुजरात लायंस ने हराया। दिल्ली 2015 सत्र में सातवें स्थान पर रहा था और इस बार सही संयोजन के साथ जीत की राह पर लौटना चाहेगा। चैम्पियंस लीग टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट के लिये दो बार क्वालीफाई कर चुके डेयरडेविल्स के पास भारत के अंडर 19 कोच राहुल द्रविड़ जैसा मेंटर और पैडी उपटन जैसा कोच है। 

उनके पास जहीर खान के रूप में नया कप्तान भी है जिन पर टीम को अच्छे प्रदर्शन के लिये प्रेरित करने की जिम्मेदारी होगी। कोलकाता के खिलाफ दिल्ली की टीम 17. 4 ओवर में 98 रन पर आउट हो गई और उसके सिर्फ चार बल्लेबाज दोहरे अंक तक पहुंच सके। जहीर को यह सुनिश्चित करना होगा कि कल उनकी टीम बेहतर प्रदर्शन करे। टी20 विश्व कप फाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी ओवर में लगातार चार छक्के जड़ने वाले कालरेस ब्रेथवेट अपेक्षाओं पर खरे नहीं उतर सके। वहीं साढे आठ करोड़ में खरीदे गए हरफनमौला पवन नेगी को भी बेहतर प्रदर्शन करना होगा। बल्लेबाजी में दिल्ली के लिये सिर्फ किंटोन डिकाक (17) और संजू सैमसन (15) ही दोहरे अंक तक पहुंच सके।

नाथन कूल्टर नाइल, क्रिस मौरिस, अमित मिश्रा और जहीर की मौजूदगी में गेंदबाजी मजबूत लग रही है।  जहीर ने पहले मैच में हार के बावजूद कहा था, ‘यह बस एक खराब दिन था। अभी सत्र की शुरुआत हुई है और मुझे यकीन है कि हम अच्छा प्रदर्शन करेंगे।’ उन्होंने कहा, ‘मैं खिलाड़ियों के प्रदर्शन से खुश हूं । खिलाड़ियों ने जबर्दस्त उर्जा का प्रदर्शन किया।’ दूसरी ओर उपविजेता और सेमीफाइनलिस्ट रह चुकी किंग्स इलेवन पंजाब पिछले साल अंकतालिका में सबसे नीचे रही थी । इस सत्र में टीम में कोई बड़ा खिलाड़ी शामिल नहीं किया गया जबकि स्टार खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग रिटायर हो चुके हैं । उनके पास आस्ट्रेलिया के जार्ज बेली की जगह दक्षिण अफ्रीका के डेविड मिलर के रूप में नया कप्तान है ।

टीमें 

दिल्ली डेयरडेविल्स : जहीर खान (कप्तान) , किंटोन डिकाक, जेपी डुमिनी, मयंक अग्रवाल, श्रेयस अय्यर, कालरेस ब्रेथवेट, करूण नायर, पवन नेगी, रिषभ पंत, संजू सैमसन, पवन सुयाल, जयंत यादव, क्रिस मौरिस, सैम ब्लिंग्स, नाथन कूल्टर नाइल, इमरान ताहिर, महिपाल लोमोर, चामा मिलिंद, अमित मिश्रा, मोहम्मद शमी, शाहबाज नदीम, खलील अहमद, अखिल हर्वेडकर, प्रत्युष सिंह।

किंग्स इलेवन पंजाब : डेविड मिलर (कप्तान), काइल एबोट, मुरली विजय, मनन वोहरा, मिशेल जानसन, शान मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, अनुरीत सिंह, अक्षर पटेल, रिधिमान साहा, प्रदीप साहू, संदीप शर्मा, मोहित शर्मा, मार्कस स्टोइनिस, स्वप्निल सिंह, अरमान जाफर, फरहान बेहार्डियेन, केसी करियप्पा, रिषि धवन, गुरकीरत सिंह मान, निखिल नाइक, शरदुल ठाकुर। 

Trending news