प्रो कबड्डी लीग: बेकार गई प्रदीप नरवाल की कोशिश, अपने पहले इंटरजोन मैच में पुनेरी पल्टन से हारी पटना पाइरेट्स
topStories1hindi337958

प्रो कबड्डी लीग: बेकार गई प्रदीप नरवाल की कोशिश, अपने पहले इंटरजोन मैच में पुनेरी पल्टन से हारी पटना पाइरेट्स

इस मैच में प्रदीप ने कुल 19 रेड अंक हासिल कर एक सीजन में अपने रेड अंक 61 कर लिए हैं और ऐसे में वह पांचवें सीजन में सबसे अधिक रेड अंक हासिल करने वाले खिलाड़ियों की सूची में दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं.

प्रो कबड्डी लीग: बेकार गई प्रदीप नरवाल की कोशिश, अपने पहले इंटरजोन मैच में पुनेरी पल्टन से हारी पटना पाइरेट्स

लखनऊ: कप्तान प्रदीप नरवाल के अथक प्रयासों के बावजूद पटना पाइरेट्स को अपने पहले इंटरजोन मैच में पुनेरी पल्टन से हार का सामना करना पड़ा. बाबू बनारसी दास इंडोर स्टेडियम में रविवार (20 अगस्त) को खेले गए वीवो प्रो-कबड्डी लीग सीजन-5 के 38वें मैच में पुणे ने पटना को 47-42 से मात दी. इस मैच में प्रदीप ने कुल 19 रेड अंक हासिल कर एक सीजन में अपने रेड अंक 61 कर लिए हैं और ऐसे में वह पांचवें सीजन में सबसे अधिक रेड अंक हासिल करने वाले खिलाड़ियों की सूची में दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं. इस सूची में राहुल चौधरी 62 रेड अंकों के साथ पहले स्थान पर हैं.


लाइव टीवी

Trending news