Puneri Paltan vs Tamil Thalaivas: प्रो कबड्डी लीग 2022 के सेमीफाइनल मैच में पुनेरी पलटन ने तमिल थलाईवाज को 39-37 से हराकर फाइनल में जगह बना ली है. पुनेरी पलटन के लिए पंकज मोहिते ने शानदार खेल दिखाया.
Trending Photos
Puneri Paltan vs Tamil Thalaivas PKL 2022: प्रो कबड्डी 2022 के दूसरे सेमीफाइनल (PKL 2022 Semi-Final 2) में पुनेरी पलटन और तमिल थलाइवाज के बीच मुकाबला हुआ. इस मैच में पुनेरी पलटन ने बाजी मारी है. ये मैच मुंबई के स्टेडियम में खेला गया था. पुनेरी पलटन प्वाइंट टेबल में दूसरे नंबर पर रही थी. वहीं, तमिल थलाईवाज ने भी अच्छा खेल दिखाया. लेकिन फाइनल में पुनेरी पलटन के आगे टिक ना सकी.
पुनेरी पलटन ने जीता मैच
पुनेरी पलटन शुरुआत में पीछे चल रही थी, लेकिन बाद में टीम ने शानदार वापसी की और फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली. पुनेरी पलटन के लिए पंकज मोहिते ने कमाल का खेल दिखाया और 16 अंक लेकर शानदार प्रदर्शन किया है. पुनेरी पलटन ने 39-37 से जीत दर्ज की. अब वह 17 दिसंबर को प्रो कबड्डी लीग के फाइनल में जयपुर पिंक पैंथर्स से खेलेगी.
Paltan turned the game on its head in the last few minutes to make a strong comeback and earn a spot in the Season 9 Final #vivoProKabaddi pic.twitter.com/E8cOJUZ2kC
— ProKabaddi (@ProKabaddi) December 15, 2022
पहली बार बनाई फाइनल में जगह
पुनेरी पलटन ने पहली बार PKL के इतिहास में फाइनल में जगह बनाई है. पुनेरी पलटन के प्लेयर्स ने सेमीफाइनल में शानदार खेल दिखाया. एक समय मैच में पलटन ऑल आउट होने के करीब पहुंच गई थी. लेकिन इसके बाद पंकज मोहिते और गौरव खत्री ने तमिल थलाईवाज से लोहा लेते हुए अपनी टीम को बचाया. दूसरे हाफ में पुनेरी पलटन ने आक्रामक खेल जारी रखा. एक मैच बराबरी पर था और मैच किसी भी तरफ झुक सकता था. लेकिन पुनेरी पलटन के लिए पंकज मोहिते ने धमाकेदार खेल दिखाया टीम को फाइनल में पहुंचा दिया.
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं